नारायण राणे को आया चक्कर, तबियत बिगडी
चिपलून कृषि महोत्सव की घटना

चिपलून/ दि. 5- बीजेपी के वरिष्ठ नेता, पूर्व केन्द्रीय मंत्री नारायण राणे आज पूर्वान्ह यहां एक कार्यक्रम दौरान स्टेज पर ही गश खाकर गिर गये. खबर के अनुसार सभा को संबोधित करते समय नारायण राणे की तबियत बिगडी और चक्कर आ गया. उनका गला भी बैठ गया था. उन्होंने मीडिया से बातची त से मना करते हुए सीधे गेस्ट हाउस की राह ली. राणे दंपत्ति ने कार्यक्रम से पूर्व नंदी के दर्शन किए. वहां दक्षिणा भी अर्पित की. वशिष्ट डेअरी प्रकल्प ने यह कृषि महोत्सव आयोजित किया.





