197 करोड के नशीले पदार्थ नष्ट
सर्वाधिक 169 किलो एमडी का समावेश

* 212 लीटर कफ सिरप भी किए गए नष्ट
अमरावती/दि.9 – नशीले पदार्थ विरोधी राज्य की टास्क फोर्स ने केवल पखवाडे भर में 197 करोड के 6280 किलोग्राम मादक पदार्थ नष्ट किए जाने का दावा किया है. यह भी बताया कि, इसमें 169 करोड की 169 किलो मेफेड्रॉन अर्थात एमडी शामिल है. 212 लीटर कफ सिरप भी पुलिस के विशेष कृति दल ने नष्ट किए, यह जानकारी एसपी एम. एम. मकानदार ने दी. उन्होंने बताया कि, 19 पुलिस टीम ने गत 15 से 30 सितंबर दौरान नशीले पदार्थ को नेस्तनाबूत कर दिया.
उल्लेखनीय है कि, इन टीमों को महासंचालक रश्मी शुक्ला, अपर महासंचालक सुनील रामानंद, विशेष पुलिस महानिरीक्षक शारदा राऊत, उपमहानिरीक्षक प्रवीण कुमार पाटिल के मार्गदर्शन दिया. उपरांत विशेष टास्क फोर्स के एसपी मकानदार, पुलिस अधीक्षक खाटमोडे पाटिल, अपर अधीक्षक गणेश इंगले, कृष्णात पिंगले ने संबंधित घटकों से समन्वय रखकर उत्कृष्ट कार्य को अंजाम दिया.
* नशीले पदार्थ नाश मुहिम का ब्यौरा
मादक पदार्थ वजन कीमत
गांजा 5700 किलो 14 करोड 25 लाख
मेफेड्रॉन 169 किलो 169 करोड 30 लाख
अफीम 194 किलो 7 करोड 86 लाख
चरस 23 किलो 2 करोड 31 लाख
ब्राऊन शूगर 2.16 ग्राम 64 लाख 80 हजार
हेरोइन 2.78 किलो 1 करोड 39 लाख
कोकीन 245 ग्राम 24 लाख 50 हजार
इफेड्रिन 1.25 किलो 1.25 लाख
कफ सिरप 212 लीटर 2 लाख 76 हजार
अल्फ्राझोलम 179 किलो 1 करोड 43 लाख
ट्रेमॅडोल 7.33 किलो 58 हजार





