नवनीत और रवि राणा ने पैदल चल किए देवी दर्शन

सैकडो समर्थक भी चले नंगे पांव

* किसानों के हित में प्रार्थना
अमरावती/दि.1 – भाजपा की स्टार प्रचारक और पूर्व सांसद नवनीत राणा, उनके यजमान, विधायक रवि राणा ने आज सबेरे अपने शंकर नगर स्थित निवास गंगासावित्री से पैदल चलकर अंबादेवी और एकवीरा माता के दर्शन पूजन किए. विधायक राणा ने बताया कि उन्होंने प्रदेश के किसानों का दुख और संकट दूर करने की शक्ति मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को देने की विनती उन्होंने की. विधायक राणा और नवनीत राणा ने नंगे पैर चलकर अंबा माता और एकवीरा माता के मंदिर पहुंचे. मार्ग में सैंकडोे समर्थकों ने उनका स्वागत किया. राणा ने बताया कि बेरोजगार, युवक, युवती, विद्यार्थी, व्यापारी, श्रमिकों के जीवन में बेहतरीन लाने की प्रार्थना उन्होंने देवी से की है. इस समय संपूर्ण परिसर देवी के जयघोष से गुंजायमान हो गया था.
इस समय उनके संग बीजेपी नेता सर्वश्री सुनील काले, राजू कुरील, डॉ. संजय तीरथकर, अजय सारस्कर, महिला अध्यक्ष सुधा तिवारी, युवा स्वाभिमान के विनोद गुहे, ज्योति सैरिसे, विनोद जायलवाल, काले, कमलकिशोर मालानी, चंद्रशेखर कुलमर्णी, सुनिल खराटे, सुमति ढोके आदि की उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही.

Back to top button