फर्जी जाति प्रमाणपत्र मामाले में नवनीत राणा बरी

मुंबई कोर्ट से मिली बडी राहत

मुंबई/दि.8 – फर्जी जाति प्रमाणपत्र मामले में भाजपा नेता नवनीत राणा को बडी राहत मिली है. मुंबई की एक कोर्ट ने बुधवार 7 जनवरी को नवनीत राणा को फर्जी जाति प्रमाणपत्र मामले में करी कर दिया है. न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी (मजगांव न्यायालय) ए.ए. कुलकर्णी ने आरोपमुक्त करने के अनुरोध वाली उनकी याचिका को स्वीकार कर लिया फिलहाल विस्तृत आदेश उपलब्ध नहीं हैं.
हालांकि उनके पिता हरभजनसिंह कुंडलेस के खिलाफ मामला जारी रहेगा, क्योंकि कोर्ट ने उनके खिलाफ आरोप तय करने के लिए मामले को 16 फरवरी तक स्थगीत कर दिया गया है. अनुसूचित जाति से संबंंधित होने का दावा करनेवाली नवनीत राणा अमरावती से पूर्व निर्दलीय लोकसभा सांसद रह चूकी है. हालांकि बाद में वह भाजपा में शामिल हो गई थी.

2021 में किया था जाति प्रमाणपत्र रद्द
मुंबई के मुलूंड पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत के अनुसार नवनीत राणा और उनके पिता ने कथित तौर पर उनके लिए जाति प्रमाणपत्र प्राप्त करने के लिए दस्तावेजों में हेराफेरी की. क्योंकि अमरावती लोकसभा सीट जहां से उन्होंने चुनाव लढा था, अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है.

Back to top button