नवनीत राणा, रवि राणा ने निवासस्थान पर किया योगासन

अमरावती/दि.22– वैश्विक योग दिन के निमित्त से शुक्रवार 21 जून को पूर्व सांसद नवनीत राणा और विधायक रवि राणा ने स्थानीय शंकर नगर स्थित उनके गंगासावित्री निवासस्थान पर योगासन किया. प्रत्येक ने योगासन करके अपना स्वास्थ्य सुदृढ रखने का आवाहन इस समय किया.
शरीर निरोगी हो तो सभी निरोगी रह सकता है. इसके लिए रोज का योग यह उत्तम और उत्तम उपाय है. ऐसा विधायक रवि राणा ने इस संदेश में किया.





