नवनीत राणा हिन्दूओं की आवाज बुलंद करती रहेगी

पुलिस की कार्रवाई पर जताया गर्व

* मामला गला काटने की धमकी का
अमरावती/ दि. 9- पूर्व सांसद और बीजेपी की वरिष्ठ नेता नवनीत राणा ने उन्हें गला काटकर मार डालने की धमकी देनेवाले लोगों की गिरफ्तारी पर हर्ष व्यक्त किया औ कहा कि रक्षाबंधन जैसे दिन पर महाराष्ट्र पुलिस की इस कार्रवाई पर उन्हें गर्व है. यह इस बात का परिचायक है कि महाराष्ट्र में महिलाएं सुरक्षित है. उनके साथ दुर्व्यवहार करनेवालों पर पुलिस तत्काल एक्शन लेती है.
नवनीत राणा को गला काटने की धमकी देनेवाले 5 लोगों को पुलिस ने आज ही पकडकर सीखचों के पीछे डाल दिया है. ऐसे में पूर्व सांसद राणा ने संतोष व्यक्त किया और यह भी कहा कि नवनीत राणा ऐसी धमकियों से घबरानेवाली नहीं है. वे तो हिन्दूओं की आवाज इसी प्रकार बुलंद करती रहेगी, लडती रहेगी. हिन्दू विचारों को जन- जन तक पहुंचाने का कार्य करती रहेगी. उन्होंने गंदी भाषा और धमकियों पर कहा कि घटना बहुत गलत है. किंतु महाराष्ट्र की पुलिस पर यहां की बहनों को बडा गर्व है.

Back to top button