‘ऑरेंज थीम’ पर सजा नवरंग गरबा महोत्सव

छठवें दिन 1300 से अधिक गरबा प्रेमियों की रही उपस्थिति

* बडनेरा रोड पर महेश भवन के सामने चल रहा आयोजन
* ‘अमरावती मंडल’ है आयोजन का मीडिया पार्टनर
अमरावती /दि.29 – स्थानीय बडनेरा रोड पर महेश भवन के सामने आयोजित नवरंग गरबा महोत्सव 2025 में कल आयोजन के छठवें दिन ऑरेंज थीम पर गरबा खेला गया और कल इस आयोजन के छठवें दिन नवरंग गरबा महोत्सव में गरबा खेलने हेतु गरबा प्रेमियों की जबरदस्त भीड उमडी तथा सभी ने एक से बढकर एक गरबा गीतों पर गरबा खेलने का आनंद लिया. यह आयोजन दैनिक अमरावती मंडल की मीडिया पार्टनरशिप के तहत चल रहा है.
कल छठवें दिन नवरंग गरबा महोत्सव का शुभारंभ माता रानी की भव्य महाआरती करते हुए किया गया. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के तौर पर विधायक सुलभा खोडके व रवि राणा, पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के युवा नेता यश खोडके, शहर के वरिष्ठ विधिज्ञ एड. प्रशांत देशपांडे सहित दीपक मंत्री, विनय तन्ना व सचिन भेंडे तथा बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों के साथ ही शहर के अनेकों गणमान्य उपस्थित थे. जिनके साथ सभी गरबा प्रेमियों ने भी श्रद्धापूर्वक माता की आरती में हिस्सा लिया. जिसके उपरांत ऑरेंज रंग की थीम पर गरबा खेलने की शुरुआत की थी.
बता दें कि, शहर के युवा उद्योजक रितिक राजा द्वारा खंडेलवाल मीनाक्षी ज्वेलर्स के मुख्य प्रायोजकत्व तथा नंदा शोरुम व 24 कैरेट एडीबल ऑईल के प्रायोजकत्व में आयोजित इस नवरंग गरबा महोत्सव के आयोजन में आसरा टिकटस्, क्राफ्ट इन इवेंटस्, झू इन कैमरा, कपिलेश एसएफएक्स, ब्लुवा, ट्रीप हाऊस, पुस्तक पिटारा, होटल विरसा, सिंध फ्लाय डेकोरे, चावंडे टाईम्स, चोरडिया ग्रुप, गंगा प्लायवूड, बत्राज ग्रुप, कासा, नूतन साडी, बेबी मून, द स्वींग झोन, भारत स्टोर्स, अर्पित असो., नवरदेव, वखारिया असोसिएटस्, होटल रायजीरा, दूरदर्शन, चांदेकर बेकरी, रैपीड क्लिन व आपकी पसंद की ओर से सहयोग मिल रहा है. पारंपरिक एवं पारिवारिक माहौल में आयोजित नवरंग गरबा महोत्सव को शहर के गरबा प्रेमियों की ओर से जबरदस्त प्रतिसाद मिल रहा है.

 

Back to top button