श्री बाल साईनाथ नवदुर्गोत्सव मंडल में हर्षोल्लास से मनाया जा रहा नवरात्रोत्सव

श्रध्दा और भक्ति के साथ की जा रही मातारानी की आराधना

* पूर्व पार्षद भारत चौधरी के हाथो महाआरती
अमरावती /दि.30 – स्थानीय चिचफैल परिसर स्थित श्री बाल साईनाथ नवदुर्गोत्सव मंडल के माध्यम से क्षेत्रवासी एकजूट होकर माता की आराधना में मग्न है. सोमवार को पूर्व पार्षद भारत चौधरी के हाथो माता की महाआरती की गई. इस दौरान समुचा परिसर माता के जयकारे से गुंजायमान हो उठा था.
चिचफैल परिसर में बडे ही भक्तिभाव के साथ सार्वजनिक तौर पर नवदुर्गोत्सव पर्व मनाये जाता है. इस वर्ष भी माता की स्थापना कर परिसरवासी श्रध्दाभाव के साथ पूजा-अर्चना कर रहे है. रोजाना मान्यवरों के हाथों महाआरती की जा रही है. इस श्रृंखला में सोमवार को पूर्व पार्षद भारत चौधरी के हाथों महाआरती की गई. श्री बाल साईनाथ नवदुर्गोत्सव मंडल के कार्यकर्ता व पदाधिकारी एकजूट होकर उत्सव मना रहे है. मंडल के अध्यक्ष विनोद शिंदे के नेतृत्व में रमेश नेवारे, राहुल भलावी, शंकर सहारे, राहुल नेवारे, अक्षय कोडापे, विष्णु सराटे, किशोर उईके, रामेश्वर उईके, संतोष छेद्रे, गणेश नेवारे, प्रवीण नेवारे, विजय भलावी, लक्ष्मण वलके, गुड्डू कुरवाणे, ललित यादव, राहुल यादव आदि महोत्सव को सफल बनाने के लिए प्रयासरत है.
* 4 अक्तूबर को महाप्रसाद
विगत करीब 40 वर्षों से श्री बाल साईनाथ नवदुर्गोत्सव मंडल की ओर से नवरात्रोत्सव निमित्त महाप्रसाद का आयोजन किया जा रहा है. इस वर्ष भी 4 अक्तूबर को महाप्रसाद का आयोजन किया गया है. करीब 2 हजार से अधिक श्रध्दालु महाप्रसाद का लाभ लेंगे. महाप्रसाद में यहां की दालभाजी विख्यात है. बडो से लेकर छोटे सभी एकसाथ पंगत में बैठकर महाप्रसाद का लाभ लेते है. इस वर्ष भी इस परंपरा का जतन मंडल की ओर से किया जाएगा.

* पदाधिकारियों से साधा संवाद
श्री बाल साईनाथ नवदुर्गोत्सव मंडल में माता की महाआरती के बाद पुर्व पार्षद भारत चौधरी ने बडे ही श्रध्दाभाव के साथ श्रध्दालुओं में प्रसाद का वितरण किया. इस दौरान राजु हरणखेडे, रमेश नेवारे आदि उपस्थित थे. चौधरी ने मंडल के पदाधिकारियों के साथ संवाद भी साधा.

Back to top button