‘आए नवराते माता के…. मैं पुजूं….’

जिले में जोरदार उत्साह, सज गये दरबार

* पंडालों में भी जोरदार तैयारी
* मार्केट को जबर्दस्त उछाल की उम्मीद
अमरावती/ दि. 20- परसों 22 सितंबर से शारदीय नवरात्रि प्रारंभ होने के साथ सर्वत्र उत्साह, उर्जा, उमंग, उल्लासपूर्ण वातावरण बना हैं. अंबा नगरी यहां की कुलदैवत अंबा माता की नगरी होने से यहां के उल्लास का वर्णन आसानी से नहीं हो सकता. इस कदर उत्साह चहुंओर नजर आ रहा है. घटस्थापना के साथ आदि शक्ति की आराधना, उपासना शुरू होगी. जो इस बार तिथि वृध्दि के कारण 10 दिनों तक चलेगी. अंबा और एकवीरा मंदिरों में सोमवार तडके घटस्थापना और उपरांत ध्वजारोहण होगा. हजारों भाविक पहले ही दिन दर्शन हेतु उमडने की संभावना देखते हुए दोनों ही संस्थान पदाधिकारियों ने व्यापक प्रबंधों का दावा किया है.
हाथी की सवारी
मां दुर्गा इस बार नवरात्री में भाविकों को आशीष देने हाथी की सवारी पर आने की जानकारी पुरोहित और पंडित दे रहे हैं. उन्होंने सोमवार के घटस्थापना के शुभ मुहूर्त भी जारी किए हैं. पुरोहित गण माता रानी की गज सवारी को सभी के लिए शुभ बता रहे हैं. इन बातों से भी श्रध्दालुओं में अधिक उत्साह का संचार हुआ है.                                                                                                    ध्वजारोहण के साथ घट स्थापना
अंबादेवी संस्थान में शारदीय नवरात्रि की घटस्थापना सोमवार 22 सितंबर को तडके 4.30 बजे सचिव डॉ. जयंत पांढरीकर और रवीन्द्र करवे के हस्ते पूजन होगा. उसी प्रकार 8.30 बजे पांढरीकर तथा करवे दंपत्ति के हस्ते ध्वजारोहण किया जायेगा. इस दौरान पुरोहित वर्ग सतत मंत्रोच्चार और पूजन विधि करवायेगा. ऐसी जानकारी अंबादेवी संस्थान के विश्वस्त मंडल ने दी.
सप्तशती पाठ 9 दिन रोज
नवरात्रि के 9 दिनों सोमवार 22 से मंगलवार 30 सितंबर तक रोज सप्तशती पाठ होगा. कुमार लेंघे, मिलिंद देवघरे, पवन पाठक गुरूजी यह पाठ करेंगे. उसी प्रकार विनोद जोशी, राजू जोशी, शंतनु भंडारजकर द्बारा रोज 16-16 बार श्रीसूक्त का आवर्तन किया जायेगा. 24 सितंबर को दोपहर 2 से 3 बजे दौरान तपोवन के लोगों हेतु दर्शन का प्रबंध किया गया है. शुक्रवार 26 सितंबर को ललिता पंचमी का आयोजन होगा.
1 अक्तूबर को होम हवन
अंबादेवी में बुधवार 1 अक्तूबर को दोपहर 12 बजे अभिजीत मुहूर्त से होम हवन की विधि प्रारंभ होगी. जिसके यजमान शैलेश पोतदार और पूर्व सांसद अनंत गुढे है. एड. राजेंद्र पांडे भी हवन में सहभागी होने की संभावना है. भवन विधि संपन्न होने पश्चात घट उत्थापन किया जायेगा.
सचिन देव महाराज के रोज प्रवचन
पूज्य सचिन देव महाराज के नवरात्रि दौरान 22 सितंबर से 1 अक्तूबर तक रोज सबेरे 8.30 बजे से कीर्तन सभागार में प्रवचन का आयोजन किया गया है. जिसका समापन बुधवार 1 अक्तूबर को सुबह 9.30 बजे मान्यवरों की उपस्थिति में होगा. गुरूवार 2 अक्तूबर को विजया दशमी और सीमोल्लंघन की परंपरा दोपहर 4 बजे होगी. पालखी में उत्सव मूर्ति को शिलांगण मैदान पर ले जाकर आरती अर्चना होगी. जिसमें हजारों की संख्या में श्रध्दालु उमडते हैं.
रोज 4 हजार दर्शनार्थियों को भोजन प्रसादी
बडी माता कहलाती एकवीरा देवी संस्थान में इस बार भी शारदीय नवरात्रि की जोरदार तैयारी की गई है. नियमित अनुष्ठान और परंपरागत पूजन होगा. उसी प्रकार कई लोग सेवा देते हैं. कुलकर्णी ने बताया कि हजारों लोगों के लिए एक साथ भोज समय पर उपलब्ध रहेगा. कुलकर्णी ने बताया कि बारिश का सीजन देखते हुए कई हजार वर्ग फीट का वॉटर प्रुुफ पंडाल आच्छादित किया गया है. सोमवार तक मौसम विभाग ने बारिश की संभावना बताई है. उधर सुरक्षा व्यवस्था पर भी बराबर ध्यान दिया जा रहा है.

Back to top button