अंजनगांव बारी में 400 वर्षों से नवरात्र की परंपरा
जय भवानी माता मंदिर में होती है घटस्थापना

अमरावती /दि.26 – समीपस्थ अंजनगांव बारी में सर्वाधिक लोकवस्ती रहनेवाले भवानीपुरा स्थित 400 वर्ष पुराने माता मंदिर में बडी धुमधाम के साथ नवरात्रौत्सव मनाया जाता है. जानकारी के मुताबिक छत्रपति शिवाजी महाराज के कालखंड दौरान अंजनगांव बारी में भवानी माता के मंदिर व मूर्ति की स्थापना हुई थी और तब से लेकर अब तक इस मंदिर में नवरात्रौत्सव के समय घटस्थापना करने की परंपरा चली आ रही है. अंजनगांव बारी की भवानी माता क्षेत्र के कई लोगों की कुलदेवी भी है.
इसी मंदिर से लगकर श्री चक्रधर स्वामी द्वारा स्थापित महानुभाव पंथिय मंदिर है, जहां पर भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा विराजमान है. विजयादशमी के पर्व पर भाविक श्रद्धालु इन दोनों स्थानों पर आते है. इस परिसर में मरीमाता, तेलामाता, रानामाता, गंगा-जमुना देवी, पार्डी देवी, दुर्गामाता मंदिर सहित मालखेड स्थित कालंका माता मंदिर जैसे श्रद्धास्थान है. इस गांव में कुल 9 सार्वजनिक दुर्गा उत्सव मंडल है. इतने बडे पैमाने पर दुर्गोत्सव व नवरात्रौत्सव मनानेवाला अंजनगांव बारी इस परिसर के 22 गांवों में एकमात्र गांव है. नवरात्रौत्सव के दौरान भवानी माता मंदिर में पूरे 9 दिनों तक अखंत ज्योत प्रज्वलित रहती है.





