राकांपा (अजीत) अकेले ही लडेंगी मनपा चुनाव

विधायक संजय खोडके ने स्पष्ट की स्थिति

* शिंदे सेना सहित किसी से भी आघाडी नहीं होने की बात कही
* कल दिनभर के दौरान हुई उठापटक को लेकर दी जानकारी
* शिंदे सेना के मंत्री राठोड का युति के लिए खोडके को आया था फोन
* पहले खोडके ने हाथ मिलाने को लेकर भर दी थी हामी, फिर पदाधिकारियों से की चर्चा
* राकांपा के पहले ही 70 से 75 सीटों पर प्रत्याशी हो चुके तय, शेष सीटों पर भी मामला लगभग फाइनल
* खोडके ने शिंदे सेना के पूर्व सांसद आनंद अडसूल को फोन कर स्पष्ट किए हालात
* किसी भी हाल में शिंदे सेना के साथ राकांपा की आघाडी नहीं होने की बात कर दी साफ
अमरावती /दि.27 – राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजीत पवार गुट) आगामी महानगरपालिका चुनाव अकेले दम पर लड़ेगी. यह स्पष्ट घोषणा विधायक संजय खोडके ने की. उन्होंने कहा कि शिंदे सेना सहित किसी भी दल से आघाड़ी नहीं होगी. विधायक खोडके ने बताया कि बुधवार को दिनभर चली राजनीतिक उठापटक और संपर्कों के बाद पार्टी ने स्थिति साफ कर दी है.
राकांपा के प्रदेश उपाध्यक्ष रहनेवाले विधायक संजय खोडके के अनुसार, शिंदे सेना के मंत्री राठोड ने युति को लेकर उन्हें फोन किया था. प्रारंभिक तौर पर उन्होंने बातचीत के लिए सहमति जताई थी, लेकिन बाद में पार्टी पदाधिकारियों से चर्चा के बाद निर्णय लिया गया कि राकांपा (अजीत) अपने संगठनात्मक दम पर चुनाव मैदान में उतरेगी. उन्होंने बताया कि पार्टी की ओर से 70 से 75 सीटों पर प्रत्याशी पहले ही तय किए जा चुके हैं, जबकि शेष सीटों पर भी चयन लगभग अंतिम चरण में है. ऐसे में उनकी पार्टी मनपा चुनाव के लिए काफी हद तक आगे बढ चुकी है और अब इस समय पार्टी द्वारा किसी भी अन्य दल के साथ चुनावी गठबंधन करना संभव नहीं है.
अपने इस निर्णय की जानकारी देने हेतु विधायक संजय खोडके ने शिंदे सेना के नेता पूर्व सांसद आनंद अडसूल से भी फोन पर बात कर हालात स्पष्ट कर दिए और साफ शब्दों में कहा कि किसी भी परिस्थिति में शिंदे सेना के साथ आघाड़ी नहीं होगी. राकांपा (अजीत) के इस फैसले से मनपा चुनाव की सियासत में नई तस्वीर उभरती दिख रही है.

Back to top button