प्रभाग क्र. 10 में राकांपा झोंक रही ताकत
पुराना किला हासिल करने की जबरदस्त जद्दोजहद

* पूर्व स्थायी सभापति मार्डीकर के कंधों पर बडी जिम्मेदारी
* मार्डीकर सहित पूर्व पार्षद मनोहरे भी उतर सकते है मैदान में
अमरावती /दि.12 – स्थानीय प्रभाग क्र. 10 बेनोडा-भीमटेकडी-दस्तुर नगर में किसी समय राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का अच्छा-खासा प्रभुत्व हुआ करता था और इस प्रभाग से निर्वाचित अविनाश मार्डीकर को राकांपा की ओर से स्थायी समिति सभापति बनने का मौका भी मिला था. साथ ही साथ राकांपा की टिकट पर इस प्रभाग से निर्वाचित पूर्व पार्षद मंगेश मनोहरे भी मनपा में विभिन्न जिम्मेदारी वाले पदों पर रह चुके है. परंतु वर्ष 2017 में हुए मनपा चुनाव में इन दोनों पूर्व पार्षदों को हार का सामना करना पडा था. साथ ही साथ इस प्रभाग में राकांपा का खाता भी नहीं खुल पाया था. ऐसे में अब बदले हुए राजनीतिक हालात के बीच घडी चुनाव चिन्ह के साथ अजीत पवार गुट वाली राकांपा का अमरावती शहर में नेतृत्व कर रहे विधायकद्वय खोडके दंपति द्वारा अपने सभी पुराने सिपह-सालारों को दुबारा एकजुट करते हुए अपने पुराने किलो को फिर से हासिल करने का प्रयास किया जा रहा है. जिसके तहत प्रभाग क्र. 10 को दुबारा काबिज करने के लिए पूर्व स्थायी सभापति अविनाश मार्डीकर व पूर्व पार्षद मंगेश मनोहरे के कंधों पर बडी जिम्मेदारी सौंपने की तैयारी अजीत पवार गुट वाली राकांपा व खोडके गुट द्वारा कर ली गई है.
इस संदर्भ में राकांपा के विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पार्टी द्वारा प्रभाग क्रमांक 10 बेनोडा-भीमटेकडी-दस्तुर नगर में सर्वसाधारण प्रवर्ग की दो सीटों से पूर्व स्थायी सभापति अविनाश मार्डीकर व पूर्व पार्षद मंगेश मनोहरे को चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है. वहीं ओबीसी (महिला) हेतु आरक्षित सीट के लिए सुवर्णा मिलिंद मानकर, अर्चना मनीष पाटिल, किरण श्रीधर देशमुख व एड. छाया सुजीत मिश्रा (घाटोल) तथा अनुसूचित जाति (महिला) हेतु आरक्षित सीट के लिए सुजाता राजेश जवंजाल, अनिता गजानन हरणे की ओर से पार्टी के समक्ष दावेदारी पेश की गई है. ऐसे में यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि, प्रभाग क्र. 10 में अजीत पवार गुट वाली राकांपा के लिए 4 प्रत्याशियों के पैनल हेतु विधायक खोडके दंपति द्वारा अंतिम तौर पर किन-किन नामों को मंजूरी दी जाती है. क्योंकि 4 में से 2 नाम तो लगभग फाइनल है. वहीं ओबीसी व एससी संवर्ग की महिलाओं हेतु आरक्षित 2 सीटों के लिए ही 6 महिला दावेदारों में से 2 महिला प्रत्याशियों के नाम तय होने बाकी है.





