राकांपा शरद पवार के नये प्रदेशाध्यक्ष शशिकांत शिंदे
पार्टी बैठक में हो गया अधिकृत ऐलान

मुंबई / दि. 15- राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरद पवार के नये प्रदेशाध्यक्ष के रूप में आखिरकार आज दोपहर अधिकृत घोषणा हो गई. शशिकांत शिंदे को पार्टी की प्रदेश कमान सौंपी गई है. पार्टी की आज दोपहर शुरू हुई बैठक में प्रारंभ में ही इस बात की अधिकृत घोषणा की गई. जयंत पाटिल द्बारा त्यागपत्र दिए जाने से प्रदेशाध्यक्ष के रूप में पहले दिन से ही शशिकांत शिंदे का नाम चर्चित हुआ था. आज उस पर मुहर लग गई.
शशिकांत शिंदे विधान परिषद के सदस्य है. वे प्रदेश में कृष्णा खोरे, सिंचाई निगम के जल संपदा मंत्री के रूप में अध्यक्ष रह चुके है. सूत्रों ने बताया कि आज की बैठक में वे पार्टी के सुप्रिमों शरद पवार की वह बगल में बैठे थे. 61 साल के शिंदे राकांपा के मुख्य व्हीप भी है. सातारा जिले के रहनेवाले शिंदे ने निकाय चुनाव से ठीक पहले पार्टी की बागडोर संभाली है.





