कल नागपुर में राकांपा का चिंतन शिविर

पार्टी के विभागीय समन्वयक विधायक खोडके ने दी जानकारी

अमरावती/दि.18 – उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के नेतृत्ववाली राकांपा का कल शुक्रवार 19 सितंबर को नागपुर स्थित द एम्पायर होटल में चिंतन शिविर आयोजित किया जा रहा है. जिसमें युवाओं, महिलाओं, किसानों व कामगारों के प्रश्नों को मुख्य रुप से चर्चा का केंद्र रखने के साथ ही शिक्षा, रोजगार, महिला सुरक्षा, आत्मनिर्भरता सहित पार्टी की संगठनात्मक मजबूती व राज्य के सर्वांगिण विकास पर विस्तृत चर्चा की जाएगी, इस आशय की जानकारी अजीत पवार गुट वाली राकांपा के विभागीय समन्वयक व विधायक संजय खोडके द्वारा दी गई.
विधायक खोडके द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि, इस चिंतन शिविर में राकांपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष सांसद प्रफुल पटेल, प्रदेशाध्यक्ष सांसद सुनील तटकरे, वरिष्ठ नेता व मंत्री छगन भुजबल सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति रहेगी. इसके साथ ही इस चिंतन शिविर में पार्टी के मौजूदा व पूर्व विधायकों व सांसदों सहित प्रदेश कार्यकारिणी के प्रमुख पदाधिकारी तथा जिलाध्यक्षों व प्रमुख नेताओं सहित लगभग 300 से 400 प्रमुख गणमान्य शामिल होंगे. उक्ताशय की जानकारी देते हुए विधायक सुलभा खोडके ने कहा कि, यह चिंतन शिविर आगामी समय में पार्टी की कार्ययोजना निश्चित करने व पार्टी का विस्तार करने के लिहाज से सभी के लिए मार्गदर्शक साबित होगा और स्थानीय स्वायत्त निकायों के आगामी चुनाव के मद्देनजर यह चिंतन शिविर बेहद महत्वपूर्ण भी रहेगा. अत: चिंतन शिविर हेतु आमंत्रित पार्टी के सभी प्रमुख पदाधिकारियों की इस आयोजन में निश्चित तौर पर उपस्थिति रहेगी.

Back to top button