‘नीलांजनम समाभासम रवि पुत्रम…’

शनि महाराज जन्मोत्सव

* सुबह से अभिषेक और अर्चना का तांता
* खूब रही काले उडद और तेल की विक्री, नारियल भी चढाये गये
अमरावती/ दि. 24- शनि मंदिरों में आज सावन अमावस्या पर शनि जन्मोत्सव मनाया गया. उसके लिए सक्करसाथ और पुष्पक कॉलोनी तथा लक्ष्मीनगर स्थित शनि महाराज मंदिरों में आज विशेष सजावट की गई. बडे सबेरे 6 बजे से अभिषेक पूजन शुरू हो गये थे. शनि महाराज का अभिषेक तेल से किए जाने की प्रथा है. अत: काले उडद, तेल और नारियल बडे प्रमाण में श्रध्दापूर्वक सभी शनि मंदिरों में शनि महाराज को भाविकों ने अर्पित किए. कहीं-कहीं अपने- अपने पुरोहितों द्बारा सुझाई गई वस्तुएं भी श्रध्दालुओं ने अर्पित की.
श्री नवग्रह शनि मंदिर काली माता मंदिर के आगे गडगडेश्वर रोड , पुष्पक कॉलोनी बालाजी नगर के पं. विजय प्रयाल ने बताया कि हरियाली अमावस्या उपलक्ष्य आज सबेरे 8 बजे मंगला आरती की गई. 9 बजे झंडारोपण किया गया. सुबह 10 बजे से अभिषेक प्रारंभ हो गये. अनेक भक्तों ने अपने जीवन साथी के साथ शनि भगवान की पूजा और अर्चना की. उन्होंने बताया कि जन्मोत्सव महाआरती शाम 7 बजे होगी. जहां शृंगार और छप्पनभोग दर्शन भी रहेंगे.
लक्ष्मी नगर मंदिर के पं. जय जोशी ने बताया कि सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक शनि महाराज के अभिषेक करने भक्तों का तांता लगा रहा. उसी प्रकार श्रध्दानुसार तेल चढाने की भी होड रही. सुबह 9 बजे के बाद लक्ष्मीनगर में भाविकों की कतारे लग गई थी. पं. जय जोशी ने ही अनेक श्रध्दालुओं का पूजन अर्चन करवाया. मंत्रोच्चार किए. उन्होंने बताया कि शनि जन्मोत्सव निमित्त भजन संध्या रात 9 बजे से शुरू होगी. रात्रि 12 बजे जन्मोत्सव होगा. यह मंदिर नया कॉटन मार्केट के पीछे लक्ष्मीनगर में स्थित है. जहां अन्य उत्सव भी धूमधाम से होते आए हैं. आज वहां स्त्री-पुरूष भाविकों की कतारें देखी गई. शहर के अन्य शनि मंदिरों में भी सावन अमावस्या उपलक्ष्य दर्शनार्थी उमडे. अपनी यथाशक्ति चढावा और दान पुण्य दर्शनार्थियों ने श्रध्दापूर्वक किया. जिसके कारण वहां सजी दुकानों और स्टॉल पर तेल, फूल, मालाएं, काले उडद, नारियल खरीददारों का तांता लगा रहा.

Back to top button