नीलकंठ मंडल ने किया नगर सेवकों का सत्कार

क्षेत्र के विकास हेतु करेंगे प्रयत्न

* नवनिर्वाचित नगर सेवक इंगोले का प्रण
अमरावती/दि.23 -नीलकंठ व्यायाम मंडल के प्राथमिक विद्या मंदिर के वार्षिकोत्सव में आज नवनिर्वाचित नगर सेवक विलास इंगोले, सुनीता भेले, ललिता रतावा, प्रा. डॉ. संजय शिरभाते का स्नेहील सत्कार किया गया. इस समय चारों नगर सेवकों ने अपने प्रभाग और क्षेत्र की उन्नति के लिए प्रयत्न करने का प्रण व्यक्त किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता वसंतराव साउरकर ने की.
इस समय मुख्याध्यापिका पूनम येवतीकर, नीलकंठ मंडल के पदाधिकारी दीपक गुल्हाने, एड. विवेक बारलिंगे, रमेश राजोटे, पंकज लुंगीकर, जयेंद्र केवले, वैभव कोनलाडे, क्रिष्णा पिंपलकर, राजेंद्र शेरेकर, नीलेश कारंजकर, मिलींद पाटिल, नरेंद्र केवले, निशांत जोशी, एड. सदानंद आरणकर, मालती शेरेकर, प्रमोद गंगात्रे, विवेक गुल्हाने आदि सहित बडी संख्या में सभासद और विद्या मंदिर के अध्यापक, शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे.

 

Back to top button