नीलकंठ के पदाधिकारी वारकरी बनकर श्री की स्थापना शोभायात्रा में

अमरावती/दि.27- परकोटे के भीतर के पुराने प्रतिष्ठित नीलकंठ मंडल की श्री की स्थापना शोभायात्रा आज समस्त अमरावती का ध्यान आकृष्ट कर गई. पंढरपुर साकार करने के अंदाज में सभी पदाधिकारियों ने वारकरी के रूप में गले में टाल लेकर शोभायात्रा में सहभाग किया.





