31 संपत्ति कर वसूली लिपिकों को भारी पडी लापरवाही
मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा ने जारी किए शोकॉज नोटिस

अमरावती/ दि. 4 – मनपा प्रशासन ने संपत्ति कर वसूली के लिए कमर कस ली है. वहीं वसूली लिपिकों की कामचोरी और लापरवाही पर मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा ने संज्ञान लेते हुए 31 संपत्ति कर वसूली कर्मचारियों को शोकॉज नोटिस जारी किया है तथा एक वसूली लिपिक के निलंबन का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है व एक कर्मचारी का तबादला भी कर दिया गया है. ऐसी जानकारी सूत्रों द्बारा प्राप्त हुई है.
मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा के आदेश के बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने यह कार्रवाई की है. गौरतलब है कि मनपा में 5 झोन में संपत्ति कर वसूली ेका ग्राफ पूरी तरह गिर चुका है. संपत्ति कर वसूलने वाले लिपिक अपनी जिम्मेदारी सही तरीके से नहीं निभा रहे है. यह बात सामने आते ही मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा ने उन लिपिकों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश जारी कर दिए है. संपत्ति कर की वसूली के लिए कर्मचारियों को कर धारकों के घर जाकर बातचीत तथा मुलाकात कर नम्रता से संपत्ति कर अदा करने की विनंती करनी चाहिए. परंतु कुछ टैक्स वसूली कर्मचारी इसका पालन नहीं कर रहे थे और न ही स्मार्ट वर्क या पाइंट ऑफ सेल (पीओपी) मशीन का इस्तेमाल नहीं कर रहे थे. इस मामले को गंभीरता से लेकर मनपा आयुक्त ने कडी नाराजगी जताई और काम चोरी करनेवाले 31 कर वसूली लिपिकों को शुक्रवार को कारण बताओं नोटिस जारी कर 7 दिन का समय स्पष्टीकरण के लिए दिया है. वहीं एक कर्मचारी का तबादला और दूसरे एक कर्मचारी के निलंबन का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है.





