नेमसागर महाराज और आचार्य आर्यनंदी महाराज पुण्यतिथि
दर्यापुर में विशेष पंचामृत अभिषेक

दर्यापुर/दि.21 – श्री 1008 मल्लिनाथ जैन मंदिर दर्यापुर में मंगलवार को परमपूज्य ब्रम्ह श्री नेमसागर जी महाराज और आचार्य आर्यनंदी महाराज पुण्यतिथि निमित्त पंचामृत अभिषेक, सम्मेद शिखर पूजा विधान बढे ही उत्साह से किया गया. उसी प्रकार नवनिर्माण का भूमिपूजन भी उक्त मंगलमय अवसर पर किया गया. महाप्रसाद का सैंकडो लोगों ने लाभ लिया.
कार्यक्रम में मल्लीनाथ जैन मंदिर के अध्यक्ष मोहन आगरकर किशोर आगरकर, विलास वरूडकर, श्याम आगरकर, मनोहर खंडारे, विनोद टोपरे, अमोल विटालकर, अशोक फुरसुले, प्रकाश टोपरे, जिनेंद्र वरूडकर, विलास महाजन, आशीष उखडकर, शुभम टोपरे, मयुर अवतारे, सौरभ फुरसुले, कवीश आगरकर, तन्मय महाजन, विहान महाजन, कल्पना आगरकर, स्वाती आगररकर, कविता वरूडकर, शांता टोपरे, सुवर्णा वरूडकर, छाया टोपरे, चित्रा अवतारे, कल्पना महाजन, कल्पना फुरसुले, लीना फुरसुले, संध्या फुरसुले, प्रिती विटालकर सहित बडी संख्या में समाज बांधव भगिणी उत्साह से उपस्थित थे.