नेपाल के युवक-युवती शादी कर रहने लगे थे अमरावती में
नाबालिग युवती के बेटे को जन्म देने पर हुआ मामला उजागर

* राजापेठ पुलिस ने किया मामला दर्ज
अमरावती/दि.23 – नेपाल देश की रहने वाली एक 17 वर्षीय नाबालिग युवती का विवाह दो वर्ष पूर्व नेपाल के ही युवक के साथ हो गया. दोनों पति-पत्नी की तरह अमरावती शहर में रहने लगे. ऐसे में युवती गर्भवती हुई और उसने बेटे को जन्म दिया. अस्पताल में वह नाबालिग रहने का पता चला. राजापेठ पुलिस ने संबंधित युवक के खिलाफ दुष्कर्म व पोक्सो के तहत मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक नेपाल की रहने वाली एक 17 वर्षीय नाबालिग युवती ने 17 जून को डफरीन में बेटे को जन्म दिया. लेकिन युवती नाबालिग रहने का संदेह अस्पताल प्रशासन को होते ही उन्होंने पुलिस को जानकारी दी. जानकारी मिलते ही राजापेठ पुलिस का दल जिला महिला अस्पताल आ पहुंचा. संबंधित युवती राजापेठ थाना क्षेत्र में रहती है. वह 2024 से अमरावती में रहती है. पुलिस को दिये बयान में उसने बताया कि, दिसंबर 2023 में उसका विवाह नेपाल में ही रहने ेवाले युवक के साथ उसी के घर पर माता-पिता की मौजूदगी में समाज की रीतिरिवाज से हुआ है. पीडिता का पति अमरावती में चायनीज दुकान चलाता है. पति-पत्नी की तरह रहते युवती सितंबर 2024 में गर्भवती हुई. युवती का कहना है कि, नेपाल देश के कैंलेंडर के मुताबिक उसका विवाह 28 जून 2080 को और भारत देश के मुताबिक 14 दिसंबर 2023 को हुआ है. उसका जन्म 12 अगस्त 2008 का है. वर्तमान में यह युवती 17 साल की है और उसका पति 21 साल का है. यानि युवती का विवाह 15 वर्ष की आयु में 19 वर्ष के युवक के साथ हुआ था. इस कारण पीडिता के बयान के आधार पर राजापेठ पुलिस ने उसके आरोपी पति के खिलाफ बीएनएस की धारा 63 (ड) (6), 64, 351 (2) तथा पोक्सो की धारा 4, 8 के तहत मामला दर्ज किया है.





