न्यूरोफिजिशियन डॉ. शुभम मालाणी मरीजों की करेंगे जांच
डॉक्टर्स डे पर बेस्ट हॉस्पिटल की सौगात

* पश्चिमी क्षेत्र के हजारों नागरिकों को मिली राहत
अमरावती/दि.4-पश्चिमी क्षेत्र वासियों के लिए स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में एक बडी सौगात सामने आई है. अब उन्हें न्यूरोलॉजिकल बीमारियों के इलाज के लिए शहर के दूसरे क्षेत्र में नहीं भटकना पडेगा. बेस्ट मल्टीस्पेशालिटी एंड डायग्नोस्टिक सेंटर में अब सुविख्यात न्यूरो फिजिशिअन एमडी डॉ. शुभम मालाणी की ओपीडी शुरू हो चुकी है. यह पहली बार है जब पश्चिम क्षेत्र में डीएम न्यूरोफिजिशियन की सेवाएं नियमित रूप से उपलब्ध कराई जा रही हैं. डॉ. शुभम मालाणी रोजाना शाम 7 से रात 10 बजे तक ओपीडी में अपनी सेवाएं देंगे.
डॉ. शुभम मालाणी द्वारा इलाज की जाने वाली प्रमुख न्यूरोलॉजिकल समस्याएं में सिरदर्द, माइग्रेन, चक्कर आना, गर्दन और कमर दर्द, झुनझुनाहट व सुन्नपन, लकवा, मिर्गी, भूलने की बीमारी (डिमेंशिया), अल्झाइमर, पार्किंसन, नींद से जुडी समस्याएं, मायस्थेनिया आदि का उपचार होगा.
* मेट्रो सीटी की तर्ज पर उपचार
बेस्ट हॉस्पिटल के डायरेक्टर सोहेल बारी ने कहा की, उनका उद्देश्य पश्चिम क्षेत्र के नागरिकों को बडेे शहरों जैसी उत्तम स्वास्थ्य सेवाएं देना है. इसी सोच के साथ शहर के प्रतिष्ठित विशेषज्ञ डॉक्टरों की ओपीडी शुरु कर रहे हैं. डॉ. शुभम मालाणी जैसे अनुभवी न्यूरोफिजिशियन की उपलब्धता इस दिशा में एक बडा कदम है. बेस्ट हॉस्पिटल की यह पहल पश्चिमी क्षेत्र के नागरिकों के लिए स्वास्थ्य क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है. नागरिकों से अपील की गई है कि वे इस सेवा का अधिकतम लाभ उठाएं और अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता दें.





