धारणी तहसील में नए शैक्षणिक सत्र की उत्साह से शुरुआत
स्कूल का पहला दिन हर्षोल्लास से मनाया

* छात्रों के साथ अभिभावकों का भी शानदार स्वागत
* ब्रिलियंट इंग्लिश स्कूल में भव्य सजावट
धारणी/दि.1-धारणी तहसील में आज नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत उत्साह से हुई. विविध स्कूलोें में छात्रों का स्वागत स्वागत गीत, पुष्प व गुब्बारे सजावट से की ई. यहां के ब्रिलियंट इंग्लिश स्कूल में स्कूल का पहला दिन उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया. स्कूल के संचालक नितिन देशमुख, प्रवीण मालवीय, एड. कृष्णा मालवीय व विशाल मालवीय के मार्गदर्शन में सभी शिक्षक एवं कर्मचारियों ने छात्रों के स्वागत के लिए विशेष तैयारी की थी. शाला प्रवेश के पहले दिन स्कूल को रंगबिरंगी गुब्बारें, आकर्षक रंगोली और प्राकृतिक फूलों से सजाया गया था. इस अवसर पर छात्रों के साथ-साथ उनके अभिभावकों का भी स्वागत-सत्कार किया गया. शाला के प्रवेश द्वार से ही उत्साह का वातावरण दिखाई दिया. शिक्षकों ने छात्रों से संवाद कर उनमें आत्मविश्वास निर्माण किया. प्रवेशोत्सव पर नौनिहालों को आकर्षक ग्रीटिंग कार्ड्स, टॉफी का वितरण किया गया. स्कूल के इस उपक्रम में अभिभावकों द्वारा विशेष सराहना की गई. अभिभावकों ने कहा कि, इतने प्रेम और आदर से छात्रों व अभिभावकों का स्वागत होना दुर्लभ बात है. हमारे बच्चों के शैक्षणिक सफर की शुरुआत आनंददायी होने जैसी दूसरी और कोई खुशी नहीं. शैक्षणिक सत्र के पहले दिन इस स्वागत समारोह से एक सकारात्मक शुरुआत हुई है. संपूर्ण शैक्षणिक वर्ष उत्साह व समृद्धता से बीतेगा, ऐसी उम्मीद स्कूल प्रशासन ने व्यक्त की है. प्रवेशोत्सव के अवसर पर तितिक्षा शर्मा, पल्लवी फुंडे, स्वाति धुपे, ईशा नागापुरे, सोनाली गाडगे, नीता कानडे, शिल्पा गिरी, याशिका भांडेकर, वैशाली राठोड, सपना वरूले, वीना खारवे, वर्षा बोरकर, ललाक्षी मालवीय, दीपिका खेडकर, शिवानी मालवीय, चेष्टा मालवीय, प्रवीन भिलावेकर, सारीका मोहाले, सोनल पवार, दीपाली रुपारेल, शिवानी मालवीय, वनिता विरखडे, रुपाली इंगोले, समीर शेख, मानिका भागवत, नीलेश जांभेकर आदि शिक्षकों की उपस्थिति रही.





