राज्य निर्वाचन आयोग की नई घोषणा

केवल ‘जाहीर’ प्रचार हुआ बंद

* घर-घर जाकर प्रचार कर सकते हैं प्रत्याशी
* 5 से अधिक लोगों का नहीं होना चाहिए प्रचार दल
मुंबई/दि.13 –महानगर पालिका के चुनाव को लेकर आज निर्वाचन आयोग की ओर से एक बडी घोषणा की गई. जिसमें निर्वाचन आयोग की ओर से स्पष्ट किया गया कि, आज भले ही मनपा चुनाव के प्रत्यक्ष प्रचार का दौर समाप्त हो गया है. जिसके चलते अब मनपा चुनाव में खडे प्रत्याशियों द्वारा सार्वजनिक स्तर पर जोर-शोर से अपना प्रचार नहीं किया जा सकता. लेकिन सभी प्रत्याशी अपने-अपने व्यक्तिगत स्तर पर अपने प्रभागों में घुमते हुए अपने क्षेत्र से मतदाताओं से मुलाकात कर अपना प्रचार कर सकते है. इस समय प्रत्याशी सहित उसके साथ मौजूद समर्थकों अथवा कार्यकर्ताओं के दल में 5 से अधिक लोग नहीं होने चाहिए, ऐसा भी राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा स्पष्ट किया गया है.
बता दें कि, आज दोपहर राज्य निर्वाचन आयोग ने राज्य में जिला परिषद व पंचायत समितियों के चुनाव को लेकर जानकारी देने हेतु पत्रवार्ता बुलाई थी. खास बात यह है कि, इस समय मनपा चुनाव की धामधूम चल रही है और आज ही मनपा चुनाव के प्रचार का आखरी दिन भी है. जिसके चलते पत्रवार्ता में मौजूद मीडिया कर्मियों ने निर्वाचन आयोग से इस बारे में भी सवाल-जवाब किए, तो निर्वाचन आयुक्त दिनेश वाघमारे ने जानकारी देते हुए साफ शब्दों में बताया कि, मतदान का समय समाप्त होने से 48 घंटे पहले सभी प्रत्याशियों को नियमानुसार अपना जाहीर यानि खुला प्रचार बंद करना होगा, यानि आज शाम 5.30 बजे के बाद कोई भी प्रत्याशी प्रचार वाहनों के जरिए लाउड स्पीकर व भोंपू बजाते हुए अपना प्रचार नहीं कर सकेगा. हालांकि प्रत्याशियों को मतदाताओं से व्यक्तिगत तौर पर मिलने-जुलने की पूरी अनुमति व छूट रहेगी और प्रत्याशियों द्वारा अपने-अपने प्रभागों में अधिकतम 5 लोगों को साथ लेकर घुमते हुए मतदाताओं से संपर्क कर अपना प्रचार किया जा सकेगा.

Back to top button