धैर्य और सबुरी से किए कार्य से सफलता के नए आयाम होते है स्थापित

संत साई जशनलाल के आशीर्वचन

* पूज्य पंचायत कंवर नगर ने की मैरिज ब्यूरो की घोषणा
* जगदीश छतवानी बने अध्यक्ष
अमरावती /दि.14-समाज के उध्दार के लिए कोई भी कार्य करने के लिए हमें धैर्य और आवश्यकता होती है. जब धैर्य और सबुरी के साथ कार्य संपन्न करने प्रयास किये जाते है तो वह कार्य सफलता के नये आयाम स्थापित करता है. इसलिए पूज्य पंचायत कंवर नगर ने जो मैरिज ब्यूरो का कार्य अपने हाथों में लिया है, उसे सफल बनाने के लिए पंचायत को अत्याधिक परिश्रम करने होंगे, लेकिन भविष्य में इसका फल मीठा ही होगा, ऐसे आशीर्वचन पूज्य संत साई जशनलाल ने कहे.
स्थानीय कंवर नगर चौक स्थित बाबा हरदासराम सेवा मंडल के सभागृह में रविवार को पूज्य पंचायत कंवर नगर द्बारा स्थापित शुभ विवाह सिंधी मैरिज ब्यूरो का लोकार्पण किया गया. वे इस उपक्रम को आर्शीर्वाद देते हुए बोल रहे थे.
कार्यक्रम में शिवधारा आश्रम के संत साई गौतमलाल, पूज्य पंचायत कंवर नगर के अध्यक्ष संतोष सबलानी, सचिव राजाभाई नानवानी, जगदीश छतवानी, बलदेव बजाज, मुकेश हरवानी, अनूप हरवानी, एड. अनिल अडवानी, इंदरलाल दीपवानी, सुनील शादी, मुकेशभाई बख्तार, पंडित दीपक शर्मा, मुकेश हरवानी, राकेश लुंड, सतीश लालवानी उपस्थित थे. संत साई जशनलाल ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन सिंधी समाज में पहली बार हो रहे हैं. समाज को इन सभी की आदत न रहने से शुरूआती दिनों मेंं इस कार्य में उनका सहभाग कम रहेगा. इससे निराश न होकर दोगुने जोश के साथ काम करने की तैयारी रखें. तभी आपको आनेवाले समय में सफलता हासिल होगी.. सर्वप्रथम पंचायत की आयोजित बैठक में शुभ विवाह सिंधी मैरिज ब्यूरो की घोषणा की गई. जिसमें 5 सदस्य तथा 3 मार्गदर्श्क का समावेश है. इसमें अध्यक्ष के रूप में जगदीशभाई छतवानी की नियुक्ति की गई. इसके अलावा मुकेशभाई हरवानी, अनूप हरवानी, राकेश लुंड, सतीश लालवानी का समावेश है. मार्गदर्शक में पूज्य पंचायत कंवर नगर के अध्यक्ष संतोषभाई सबलानी, सचिव राजाभाई नानवानी, कोषाध्यक्ष एड. अनिल आडवानी शामिल रहेंगे.
बैठक में शुभ विवाह सिंधी मैरिज ब्यूरो की घोषणा के साथ उपस्थित समाज के वरिष्ठों ने कुछ सूझाव दिये. जिनमें मुख्य रूप से एड. वासुदेव नवलानी, तिरथदास बजाज मंधानी, शंकर नानवानी, पंडित दीपक शर्मा का नाम शामिल रहा. उन्होंने कहा कि, इस उपक्रम के लिए अत्याधिक मेहनत की आवश्यकता है. साथ ही जो बेटी और बेटे के माता पिता अपने बच्चो का बायोडाटा ब्यूरो में पेश करेंगे उसे व्यवसाय, शिक्षा तथा अन्य जानकारी के आधार पर विभाजित कर उस प्रकार उन्हें प्रकाशित किया जायेगा, तो लोगों को उसे देखने में आसानी होगी. साथ ही जो माता-पिता अपने बच्चों का बायोडाटा पेश कर रहे है, उनका सही समय पर काउंसिलिंग करना भी जरूरी है. केवल ब्यूरो द्बारा बायोडाटा संकलित न करें, बल्कि समय समय पर परिचय सम्मेलन का भी आयोजन किया जाये, यह बातें कही गई. बता दे कि पूज्य पंचायत कंवर नगर के सदस्य विजयी होने के पश्चात उनका सिंधी समाज में बढता परिचय एवं सहभाग सदस्यों को विवाह से जुडी समस्याओंं की ओर आकर्षित कर रहा था. जिसके चलते सभी सदस्यों ने मिलकर शुभ विवाह सिंधी मैरिज ब्यूरो की स्थापना का मानस रखा जिसे आखिरकार मंजूरी प्राप्त हुई है. सिंधी समाज में पहली बार पूज्य पंचायत कंवर नगर ने शुभ विवाह सिंधी मैरिज ब्यूरो के माध्यम से इस कार्य में जो पहल की है, उसके लिए सिंधू विकास परिषद के तुलसी सेतिया, शिवधारा आश्रम के संत साई गौतमलाल द्बारा पंचायत के सभी सदस्यों का सत्कार किया गया. आगामी समय में कंवर नगर स्थित पूज्य पंचायत के कार्यालय में सुबह 10 से 11 बजे तक शुभ विवाह सिंधी मैरिज ब्यूरो शुरू रखा जायेगा.
कार्यक्रम का संचालन को कोषाध्यक्ष एड. अनिल आडवानी व आभार सचिव राजाभाई नानवानी ने माना. प्रस्तावना अनूप हरवानी ने रखते हुए इस शुभ विवाह सिंधी मैरिज ब्यूरो के माध्यम से किस प्रकार पंचायत कार्य करना चाहिए है, इसकी जानकारी दी गई.
बैठक में विक्रम इसरानी, महेंद्र गेही, अनिल छतवानी, मनोहर सदानी, विजय केशवानी, अशोक इसरानी, धरमदास मोटवानी, नंदलाल बुधलानी, जयप्रकाश खत्री परमानंद सेतिया, राज आडवानी, गोपाल भवनानी, संजय लालवानी, सुनील छतवानी, सुरेश शादी, आईटी झांबानी, महेश आडवानी, सुरेश खत्री, ज्ञानचंद छतवानी, शंकरलाल नानवानी, घनश्याम बत्रा, अशोक हरवानी, महेश मुलचंदानी, दर्शन नवलानी, राजकुमार बतरा, नरसिंगलाल झंबानी, बारूमल बत्रा, तिरथदास बजाज, लीलाराम कुकरेजा, विजय मकडा के साथ बडी संख्या में समाज बंधु उपस्थित थे.

पहले ही दिन दो बायोडाटा प्राप्त
पूज्य पंचायत कंवर नगर द्बारा रविवार को शुभ विवाह सिंधी मैरेज ब्यूरो की घोषणा को कुछ ही मिनट का समय बीता था कि, समाज के दो सदस्यों ने अपने बेटे का बायोडाटा ब्यूरो को सौंपकर उनके कामकाज का शुभारंभ करवाया. मात्र कुछ ही मिनटों में मिले प्रतिसाद के चलते सदस्योंं का भी उत्साह द्विगुणित हुआ है.

Back to top button