नई रत्न व आभूषण नीति को मंजूरी!

मुंबई /दि.8 – महाराष्ट्र मिंंत्रमंडल नें मंगलवार कों एक नई रत्न एवं आभूषण नीति को मंजूरी दी. इसके तहत एक लाख करोड रूपए का निवेष जुटाने और पाच लाख रोजगार के अवसर पैदा करने का लक्ष्य तय किय गया हैं. मंत्रिमंडल की बैठक के बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के कार्यालय ने एक बयान में कहां कि इस नीति का उद्देश्य हिरे और कींमती रत्नों के अलावा सोने और चांदी के आभूषणो से संबंधित व्यवसायों को बढावा देना हेैं.
बयान में कहां गया कि नीति के तहत एक लाख करोड का निवेष आकर्षित करने और इस क्षेत्र में पाच लाख नए रोजगार पैदा करने का लक्ष्य रखा गया हैं. मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार मंत्रिमंडल ने कपडा क्षेत्र कों बढावा देने के लिए एकीकृत और टिकाउ वस्त्र नीति 2023-28 कें तहत निजी कताई मिलों को तीन रूपए प्रति युनिट बिजली सब्सिडी देने का फैासला किया हैं. इससे उन्हें सरकारी मिलो के बराबर लाया जा सकेगा. यह सब्सिडी औद्योगिक समुहो मेें संचालित कताई मिलों को भी मिलेेगी.
मंत्रिमंडल नें एक अन्य योजना को भी मंजूरी दी. जिसका उद्देश्य मुंबई में झुग्गी बस्तियों को बेहतर जीवन स्थितियों के साथ एकीकृत आवास परियोजनाओं के रूप में फिर से विकसित करना और शहरी बुनियादी ढाचे मे सुधार करना हेै. एक अन्य फैसले में मंत्रिमंडल ने 424 शहरी स्थानीय निकायो के लिए एक राज्यव्यापी योजना को मंजूरी दी जिसके तहत अपशिष्ट जल्द शोधन और उसके फिरसे उपयोग को बढावा दिया जाएगा.

Back to top button