एसटी महामंडल की यात्रीयों को नई सौंगात

सोमवार से जिले की सडकों पर दौडेगी ई- बसे

अमरावती/दि.21– डेढ वर्ष की प्रतीक्षा के बाद आखिकार शुक्रवार को शहर में पाच ई-बसे दाखिल हो गई बताया गया की यह बसे नागपुर से अमरावती के तपोवन परिसर में स्थित एसटी महामंडल के वर्कशॉप मे पहुंची है. एसटी महामडल ने यात्रीयों को नई सोैंगात दी है. यह पाच बसे सोमवार से जिले की सडको पर दौडती नजर आएगी
अमरावती को प्राप्त ई-बसे 12 मीटर की बताई गई है. जिसका परमिट 40+2 है. और एक बस चार्जिग के बाद तकरीबन 180 किमी तक दोैडेगी ऐसी जानकारी विभागीय नियत्रंक नीलेश बेलसरे ने दी है. बसो के मेंटेनेन्स और चालक भी कंपनी के ही होगे सिर्फ कंडक्टर एसटी महामंडल का रहेगा इन बसो को किस मार्गो पर चलाना है यह विभागीय नियंत्रण कार्यालय तय करेगा.

चार्जिंग की व्यवस्था पूर्ण
तपोवन स्थित वर्कशॉप के अलावा परतवाडा, मोर्शी, वरूड, चांदूर रेलवे और बडनेरा बसस्थानक पर चार्जिंग की व्यवस्था पूर्ण हो चूकी है. महावितरण की ओर से आवश्यक बिजली आपूर्ती की गई है. जिले को पाच ई- बसे प्राप्त होने के बाद जून माह के अंत तक ओर भी 15 बसे प्राप्त होगी यह भी जानकारी विभागीय नियंत्रण नीलेश बेलसरे ने दी है.

शिवशाही से अधिक होगा किराया
अमरावती जिले में शुरू की जा रही ई-बसो का किराया शिवशाही बस की तरह होगा यानी सामान्य बसो की तूलना में वह ज्यादा रहेगा जिन यात्रीयों को ई-बस में अमरावती से नागपुर तक सफर करना है उन्हें साधरण बसो की तुलना में करीब 100रूपए अधिक देना होगा क्योंकि शिवशाही की तरह ई-बस भी ठेके के रूप में ऑलेक्ट्रा कंपनी को दी गई है.

Back to top button