मेलघाट के प्रतिष्ठित महेश जनरल स्टोर्स की नई पहचान
‘महेश मोबाइल गैलरी’ का शुभारंभ

* भाजपा जिला अध्यक्ष प्रभुदास भिलावेकर ने दी सदिच्छा भेंट और शुभकामनाएं
धारणी/दि.9-जहां कई वर्षों से महेश जनरल स्टोर्स ने मेलघाट के लोगों का विश्वास जीता है, वहीं अब उसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए नेहरू नगर बस स्टैंड धारणी के सामने एक नई शुरुआत की गई है. ‘महेश मोबाइल गैलरी’ एवं मोबाइल एक्सेसरीज के होलसेल विक्रय केंद्र का शुभारंभ हाल ही में किया गया. इस मोबाइल गैलरी में स्मार्टफोन, घड़ियाँ, वॉलेट, बेल्ट, सनग्लासेस और तमाम ब्रांडेड मोबाइल एक्सेसरीज की एक भव्य रेंज उपलब्ध है, जो अब मेलघाट क्षेत्र में तकनीक और सुविधा का नया केंद्र बन गई है. दुकान के संचालक नीरज वासुदेव मालवीय जिन्होंने इस व्यवसायिक विस्तार को मेहनत और नई सोच के साथ आगे बढ़ाया है. भारतीय जनता पार्टी के ग्रामीण जिला अध्यक्ष प्रभुदास भिलावेकर ने कल महेश मोबाइल गैलरी को सदिच्छा भेंट दी और नीरज मालवीय को शुभकामनाएँ दीं. उन्होंने कहा, मेलघाट जैसे क्षेत्र में जब युवा व्यवसाय के क्षेत्र में नई ऊँचाइयाँ छू रहे हैं, यह पूरे समाज के लिए गर्व की बात है. महेश जनरल स्टोर्स वर्षों से भरोसे का प्रतीक रहा है और अब यह मोबाइल गैलरी भी तकनीकी सुविधा का भरोसेमंद केंद्र बनेगा. भिलावेकर जी ने यह भी बताया कि वे उद्घाटन समारोह में निजी कारणों से उपस्थित नहीं हो सके थे, लेकिन कल दुकान पर आकर उन्होंने अपना स्नेह और आशीर्वाद दिया. इस समय महेश जनरल स्टोर्स महेश मोबाइल गैलरी के संचालक सहित रवि नवलाखे, पारासर बुलबुले, सूरज मालवीय आदि पत्रकार व भारतीय जनता पार्टी धारणी शहर अध्यक्ष विवेक नवलाखे सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.





