आयकर का नया पोर्टल शुरू, 18 जून से भरा जा सकेगा रिटर्न

नई दिल्ली/दि.7 – केंद्रीय प्रत्यक्ष कर मंडल (CBDT) द्वारा आयकर का नया पोर्टल लॉन्च किया गया है. जिसके जरिये आगामी 18 जून से नागरिकों द्वारा आयकर भरा जा सकेगा. इसमें आयटीआर दाखिल करने के साथ ही अन्य कई जरूरी सुविधाएं भी दी जायेगी. इस नये पोर्टल के चलते आवेदन पर प्रक्रिया तुरंत शुरू होगी और रिफंड की प्रक्रिया भी गतिमान ढंग से पूर्ण की जायेगी. ई-फाईलिंग पोर्टल के जरिये करदाताओं को अधिक से अधिक सुविधा प्रदान करने तथा बिना दिक्कत आधुनिक सेवा उपलब्ध कराने को लेकर शुरू किये गये इस पोर्टल के साथ ही अब जल्द ही मोबाईल ऍप भी जारी किया जायेगा.

Back to top button