नन्हीं सी जान और ऊफ्फ ये गर्मी

अमरावती– इस समय सभी शालाओं को सुबह के सत्र में चलाया जा रहा है और करीब 11.30 से 12 बजे के दौरान शालाएं छूटती है. इस समय तक तेज धूप पडने के साथ ही गर्मी अपना कहर बरपाना शुरू कर चुकी होती है. ऐसे में स्कुलों से घर जाने हेतु निकले नन्हें-मुन्हें बच्चों को काफी तकलीफों का सामना करना पडता है. ऐसे ही एक नन्हीं सी बच्ची तेज धूप में खुद को छांव देकर बचाने का प्रयास करते हुए. (फोटो- अक्षय नागापुरे)





