नए पुलिस आयुक्त राकेश ओला ने संभाला पदभार

पुलिस अधिकारियों ने किया गर्मजोशी से स्वागत

अमरावती/दि.16- अमरावती के नए पुलिस आयुक्त राकेश ओला ने आज मंगलवार 16 दिसंबर को अमरावती पहुंचने के बाद अपरान्ह 4 बजे पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुंचकर पदभार संभाल लिया. उनके साथ पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया भी साथ में थे. आयुक्त कार्यालय पहुंचने पर अधिकारियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया.
शनिवार 13 दिसंबर को अचानक अमरावती के पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया का तबादला किया गया. उनके स्थान पर बृहन्मुंबई में पुलिस उपायुक्त पद पर कार्यरत राकेश ओला को अमरावती के पुलिस आयुक्त के रूप में भेजा गया. आज मंगलवार 16 दिसंबर को नवनियुक्त पुलिस आयुक्त राकेश ओला ने अमरावती पहुंचकर अपरान्ह 4 बजे पुलिस आयुक्त का पदभार संभाल लिया. उनका पहली बार अमरावती पुलिस आयुक्त कार्यालय में आगमन होने पर पुलिस उपायुक्त श्याम घुगे और सहायक पुलिस आयुक्त शिवाजी बचाटे ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया. उनके साथ अरविंद चावरिया भी मौजूद थे.

Back to top button