पदभार संभालते ही एक्शन में नए पुलिस आयुक्त राकेश ओला
खोलापुरी गेट थाने का सरप्राइज निरीक्षण, पवन वानखेड़े हत्याकांड की बारीकी से जांच

अमरावती/दि.17 – अमरावती शहर के नए पुलिस आयुक्त राकेश ओला ने पदभार संभालते ही यह साफ कर दिया कि कानून-व्यवस्था को लेकर किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. कार्यभार ग्रहण करते ही उन्होंने खोलापुरी गेट पुलिस स्टेशन का अचानक निरीक्षण कर पुलिस महकमे में खलबली मचा दी. निरीक्षण के दौरान सीपी ओला ने भाजी बाजार क्षेत्र में हुए पवन वानखेड़े हत्याकांड की पूरी जानकारी ली और मामले की जांच की प्रगति पर कड़ी नजर रखी. उन्होंने थाने के रिकॉर्ड, केस डायरी, सीसीटीवी फुटेज, गवाहों के बयान और संदिग्धों की सूची का बारीकी से अवलोकन किया.
गौरतलब है कि 15 दिसंबर को भाजी बाजार इलाके में 50 वर्षीय प्रॉपर्टी डीलर पवन वानखेड़े की दिनदहाड़े 3-4 हमलावरों ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर नृशंस हत्या कर दी थी. इस सनसनीखेज वारदात से पूरे शहर में दहशत का माहौल बन गया था. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सूत्रों के अनुसार, पुलिस आयुक्त ओला ने साफ शब्दों में निर्देश दिए कि हत्या के पीछे के कारण और मास्टरमाइंड का जल्द से जल्द खुलासा किया जाए और जांच में किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए. सीपी के अचानक दौरे से थाना स्टाफ पूरी तरह अलर्ट नजर आया. पुलिस महकमे में इसे अनुशासन, जवाबदेही और सख्त पुलिसिंग का स्पष्ट संकेत माना जा रहा है.
पदभार संभालने के बाद पुलिस आयुक्त राकेश ओला ने अम्बा देवी मंदिर में दर्शन भी किए. शहरवासियों और सामाजिक संगठनों ने नए सीपी की सक्रिय कार्यशैली की सराहना करते हुए उम्मीद जताई है कि उनके नेतृत्व में अमरावती में अपराध पर सख्त लगाम लगेगी और कानून-व्यवस्था और मजबूत होगी.





