बडनेरा में नए टिकट काउंटर्स फुल फ्लेज में प्रारंभ
यात्रीगण बडे प्रभावित

* जल्दी-जल्दी होगी टिकट बुकिंग
* 6 काउंटर और मोबाइल चार्जिंग, डिस्प्ले बोर्ड की सुविधाएं
अमरावती/दि.1 – अमरावती शहर से जुडे होने के कारण हावडा-मुंबई मार्ग के बडनेरा जंक्शन को रेलवे की अमृत-2 योजना में सम्मिलित कर उसका जोरदार विकास कार्य चल रहा है. इसी कडी में बडनेरा स्टेशन पर नवनिर्मित 6 खिडकियों का बुकिंग काउंटर आज 1 सितंबर से फुल फ्लेज में प्रारंभ हो गया. इससे बुकिंग प्रक्रिया गतिमान हो गई. स्टेशन पर मौजूद सुविधाएं भी यात्रियों को प्रसन्न कर रही है. अमरावती मंडल से बातचीत में दर्जनों यात्रियों ने बडनेरा स्टेशन के विकास पर प्रसन्नता व्यक्त की. उनका कहना रहा कि, इस प्रकार की सुविधाओं के लिए रेलवे धन्यवाद की पात्र है. यात्रीगण उन्हें मिलनेवाली सुविधाओं की कीमत देने तैयार है.
* यह सुविधाएं हुई सुलभ
रेलवे स्टेशन पर नई टिकट बुकिंग इमारत का शुभारंभ आज से हो गया. जिसमें 6 बुकिंग काउंटर एक साथ हर समय शुरु रहेंगे. वहां आधुनिक सुविधाएं भी दी जा रही है. जैसे मोबाइल चार्जिंग और डिस्प्ले बोर्ड से यात्रियों को सुविधा हो गई है. सबसे बडी बात संपूर्ण परिसर सीसीटीवी की निगरानी में है. जिससे अवैध टिकट विक्रेताओं की कारगुजारी पर रोक लगेगी. एजेंट द्वारा की जाती कालाबाजारी पर भी अंकुश लगेगा. दलाल लोग सामान्य यात्रियों को दरकिनार कर अवैध रुप से टिकट हथियाते थे. जिसपर अब रोक लगेगी.
* दिव्यांगों के लिए अलग काउंटर
दिव्यागों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए रेलवे ने अलग से खिडकी का प्रबंध किया है, जिससे उनकी बुकिंग सुविधापूर्ण हो गई है. रेलवे ने उद्घाटन तक मर्यादित न रखते हुए सतत निगरानी और कार्रवाई की अपेक्षा कुछ यात्रियों ने मीडिया से बातचीत में व्यक्त की. उनका यह भी कहना रहा कि, बडनेरा स्थानक मुसाफिरों के लिए सुरक्षित, सुलभ और विश्वसनीय स्टेशन बन जाएगा, इस बात में दो राय नहीं.
* यात्री खुश, महिलाओं की प्रसन्नता अधिक
बडनेरा के नए टिकट बुकिंग भवन और वहां सतत बढ रही मुसाफिरों की सुविधा पर अनेक ने प्रसन्नता व्यक्त की. अमरावती मंडल ने आज सुबह कुछ महिला यात्रियों से बात की. सोनल शर्मा ने कहा कि, अब बडनेरा से रोज राजस्थान की ट्रेन सुविधा होने से आरक्षण में आनेवाली बहुत बडी समस्या दूर हो गई है. पहले सप्ताह में एक या दो ट्रेने ही चलती थी. सोनल शर्मा ने नई चकाचक बुकिंग ऑफीस की भी प्रशंसा की. उन्होंने बहुत स्पष्ट कहा कि, नए भवन और लिफ्ट, एक्सलेटर की सुविधा का लाभ लेते हुए इनके सुचारु और साफसफाई का जिम्मा भी सभी प्रवासियों को लेना होगा. सोनल शर्मा ने रेलवे को बधाई दी, आभार माना.





