नवजात को बताया मृत, डफरिन में हंगामा!
21 साल की युवती ने दिया था तीन बच्चों को जन्म

* कब्रस्तान से लेकर लौटे थे परिजन
*बाद में मौत होने का दावा
अमरावती / दि.18-जिला स्त्री अस्पताल में आज दोपहर उस समय बावेला हो गया जब तीन कम वजन के नवजात को जिंदा रहते मृत करार दिया. शिशुओं को अंतिम संस्कार के कब्रस्तान तक ले जाया गया था. वहां से उनमें हलचल दिखाई देने पर परिजन उन्हें लेकर अस्पताल लौटे वहां संबंधित परिचारिकाओं को निलंबित करने की मांग कर बखेडा किया.
जानकारी के अनुसार लालखडी की 21 वर्षीय नूर कौसर अब्दुल अरशद ने तडके 1 बजे नॉर्मल प्रसूति में तीन बच्चों को जन्म दिया. उसके यह शिशु मात्र 300-300 ग्राम के रहे. सुबह 10 बजे के दरम्यान रिश्तेदारों को बताया गया कि शिशुओं को बचाया नहीं जा सका. परिजन उनके अंतिम संस्कार की तैयारी करने लगे. तीनों शिशु को लेकर परिजन कब्रस्तान पहुंच गए थे, ऐसा समाचार है. खबर में कहा गया है कि शिशुओं में हलचल दिखाई दी. जिससे परिजन फौरन उन्हें लेकर डफरिन अस्पताल पहुंचे. डॉक्टर्स ने उन्हें एनआयसीयू में अॅडमिट किया.
जिससे परिजन गुस्सा गए. उन्होंने शिशुओं को जीवित रहते मृत बतानेवाली नर्सेस और अन्य पर कारईवाई की मांग की. इस समय आरएमओ सला खान वहां थी. जबकी अधिक्षक डॉ. सोलंके और अन्य अधिकारी व चिकित्सक मौजूद नहीं थे. इस प्रकार का दावा शिशुओं के परिजनों ने किया.
समाजसेवी सै. नसीम भाई ने बताया कि, हालांकि दोपहर 1.30 बजे शिशुओं की जान चली गई. किंतु समय से पहले शिशुओं को मृत बतानेवाले डॉक्टर्स और नर्सेस पर निलंबन की कार्रवाई की मांग को लेकर परिजनों ने जिला स्त्री अस्पताल में आसमान सर पर उठा लिया था. समाचार लिखे जाने तक हंगामा जारी था.
* मामले की जांच कर होगी कार्रवाई
इस प्रकरण में एक सप्ताह के भीतर जांच कर दोषियों पर निश्चित रुप से कार्रवाई की जाएगी. जिस किसी ने भी लापरवाही बरती है, उसे बख्शा नहीं जाएंगा.
– डॉ. विनोद पवार,
वैद्यकीय अधीक्षक, डफरीन.
* कार्रवाई होनी चाहिए
डफरीन में आज जो लापरवाही बरती गई, उसको लेकर डॉ. अलीम पटेल आरोग्य समिति के प्रमुख सैयद नसीम, सुमेल खान, असलम रहेबर, रहीम राही और महिला के रिश्तेदार मुफ्ती नदीम ने वैद्यकीय अधीक्षक डॉ. विनोद पवार से कार्रवाई करने की मांग की है. डॉ. पवार और आरएमओ डॉ. तलतखानम खान ने जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.





