नवनियुक्त पुलिस आयुक्त राकेश ओला ने ली अवेैध व्यवसायियो की क्लास

स्वागत के लिए गुलदस्ता लेकर आने वालो को किया दरकिनार

अमरावती /दि.18 नवनियुक्त पुलिस आयुक्त राकेश ओला पहले ही दिन एक्शनमोड में हुए दिखाई दिए. उन्होंने अपने स्वागत के लिए गुलदस्ता लेकर पहुंचने वालो को दरकिनार कर दिया.वहीं दुसरी ओर नो फ्लावर ओनली फायर की भूमिका अपनाते हुए बुधवार की शाम अपराध शाखा के कक्ष में डेढ घंटे तक डेरा डाला.
इस दौरान वरली मटका, जुआ, अवैध व्यवसायियों को उनके समक्ष बारी-बारी पेश किया गया. इसके बाद शॉर्टकट में बायोडाटा पुछते हुए उनके हाथो पर बाजीराव के हस्ताक्षर किए. इस समय काफी देर तक उस कक्ष के दरवाजे के बाहर पूरी तरह से सन्नाटा छाया हुआ था. जहां नए सीपी राकेश ओला अवैध व्यवसायियों की जमकर क्लास ले रहे थे.

अवैध धंदो के खिलाफ हमेशा से ही रहा सख्त रवैया
अवैध धंदो को जड से उखाड फेकने व अपराधियों पर शिकंजा कसने हेतु कडे कदम उठाने के लिए नए पुलिस आयुक्त राकेश ओला का नाम लिया जाता हैं. मंगलवार को नए सीपी के चार्ज लेने की खबर तेजी से फैलते ही विभिन्न तरह की गतिविधियोें में बदलाव होता दिखाई दे रहा था. वैसे तो अपराध शाखा पुलिस ने पहले से ही शिकंजा कस रखा हैं. लेकिन नए सीपी ओला के आते ही चोरी छिपे चलने वाले कई अवैध वरली, जुआ अड्डे व शराब खाने अपने आप ही बंद होते देखे गए. सीपी ओला का अवैध धंदो के खिलाफ हमेशा ही रवैया सख्त रहा हेैं ऐसे मेे हर काई अपने आपको साफसुतरा बताने की जुगत में लगा हैं.

ठंडी मेंं करवाया गर्मी का एहसास
पुलिस आयुक्त ओला के आदेश पर अवैध व्यवसाय से जुडे नामजद लगभग 30 से 35 लोगों को हाजिर होने के आदेश दिए गए थे. वहीं कुछ लोगो को पुलिस को स्वयं लाने के लिए जाना पडा जबकि कुछ बडे भाईयों ने आपनी करीबी भरोसेमंद को भेजा था. दिल की धडकन सभी कि बढी हुई थी. बाहर कडाके की ठंड रहने से दरवाजा बंद करना पडा अंदर भीड न हो और बाहर प्रतिक्षा में खडे लोगो की खातिरदारी कं लिए कुछ क्राइम ब्रांच के अधिकारी, कर्मचारी ठंड में तैनात थे. लेकिन भीतर कडाके के ठंड में गर्मी का एहसास सीपी ओला ने करवाया.

फ्रेजरपुरा थाने को दी भेट
क्राइम ब्रांच कक्ष का कार्यक्रम निपटने के बाद सभी ने राहत की सांस ली. वहीं चंद कदमो पर स्थित फ्रेजरपुरा थाने को सीपी ओला ने भेट देकर जायजा लिया. परिसर की साफ सफाई, जप्त किए गए वाहन, थाना क्षेत्र की सीमा रेखा, अधिकारी कर्मचारियो की मोैजूदगी, सीसीटीवी कैमरे, रिकार्ड पर आरोपियों की संख्या आदि मामलो को जायजा लेंकर थानेदार को आगे कार्रवाई के लिए दिशा निर्देशन भी किया

जल्द ही तस्कर सहित गुंडो की बैठक
सुत्रो द्वारा मिली जानकारी के अनुसार बुधवार 17 दिसंबर को अवैध व्यवसायियों की क्लास लेने के बाद जल्द ही शराब, रेत मवेशि आदि तस्करो सहित गुंडा गर्दी करने वाले गुंडो के साथ बैठक ली जा सकती हैं. सभी बदमाशो को आचार संहिता का डोज देने के लिए विशेष पाठ्शाला का नियोजन शुरू किया जा चुका हैं. खबर हैं कि कल गैर हाजिर रहने वालो का बडी ही गर्मजोशी के साथ विशेष रूप से स्वागत किया जाएंंगा. जिसके बारे मेे उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था.

साक्षात करवाएं भगवान के दर्शन
क्राइम ब्रांच के कक्ष में डेरा डाले सीपी राकेश ओला को बारी-बारी अवैध व्यवससयियों से रूबरू परिचय करवाया कुछ लोग घर से सज सवरकर पहंचे थे. मानो वे किसी बडे नेता का राइट हैंड हो लेकिन सीपी द्वारा लिए गए पांच मिनट के विशेष साक्षात कार ने अवेैध व्यवसायियों को साक्षात भगवान के दर्शन करवा देने की जानकारी सामने आई हैं. कक्ष से बाहर निकलते ही हर किसी कि जुबान पर एक ही शब्द था अरे बापरे… बहुत भारी है बावा

Back to top button