नवनियुक्त नगराध्यक्ष मनीषा नांगलिया और नगरसेवकों ने थानेदार अशोक जाधव का किया सत्कार

शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव सम्पन्न कराने में अहम भूमिका निभाने के लिए किया सम्मानित

अमरावती/दि.25- चांदूर बाजार नगर परिषद के चुनाव में पुलिस विभाग की भूमिका की सराहना की जा रही है. थानेदार अशोक जाधव और उनकी टीम ने शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे. जिससे चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. पुलिस की इस पहल की सराहना करते चांदूर बाजार प्रहार जनशक्ति पार्टी की नवनियुक्त नगराध्यक्ष मनीषा मनीष नांगलिया, और प्रहार के सभी नवनियुक्त नगरसेवकों द्वारा थानेदार अशोक जाधव इनका चांदूर बाजार पुलिस स्टेशन के हॉल में शाल और पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया यह आयोजन अमरावती जिला क्राइम रिपोर्टर कासिम मिर्जा द्वारा आयोजित किया गया था. इस आयोजन में नगरसेवक मनीष निरंजन नांगलिया, नगरसेवक हाजी अब्दुल रहमान, नगरसेवक, मुजफ्फर हुसैन, नगरसेवक एड. आबिद हुसैन, नगरसेविका कनीज फातिमा जमील अहमद आफताब, नगरसेविका तबस्सुम निसा हाजी मो. सोहेल, नगरसेविका नजमा बी मंजूर अहमद, नगरसेवक हाजी तनवीर अहमद शेख इसराइल (ताज), नगरसेविका कल्याणी हेमंत कोंडे, नगरसेवक सचिन खुले, नगरसेवक नरेंद्र वानखड़े, नगरसेविका आशा वानखड़े, नगरसेविका अर्चना नितिन कोरडे, नगरसेवक घनश्याम उसरबरसे ने सम्मानित किया. और कहा कि थानेदार अशोक जाधव और उनकी टीम ने बहुत अच्छा काम किया है. पुलिस की वजह से चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ और लोगों ने बिना किसी डर के अपने मताधिकार का उपयोग किया. 21 दिसंबर रविवार को हुए मतगणना के परिणामों की घोषणा सुनने के लिए हजारों की भीड़ को नियंत्रित करने में भी पुलिस का अच्छा नियोजन दिखाई दिया. थानेदार अशोक जाधव खुद सड़कों पर उतर कर नागरिकों से अपील करते दिखाई दिए, जिससे मतगणना के परिणामों की घोषणा भी शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई. इसी के साथ सभी ने शहर की जनता की ओर से पुलिस प्रशासन का आभार माना.
चांदूर बाजार नगर परिषद के चुनाव में पुलिस ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए थे. थानेदार अशोक जाधव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शहर में गश्त बढ़ा दी थी. और संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त बल तैनात किया था. जिसके लिए एक क्यूआरटी प्लॅटून व पुलिस निरीक्षक देशमुख, पीएसआय उबाले, शिरजगांव कसबा, ब्राह्मणवाडी थाने के का पुलिस स्टॉप, चांदुर बाजार के थानेदार जाधव, एपीआय पांडे, पीएसआय विनोद इंग्ले, टाउन की टीम और पुलिस कर्मचारी, इसी के साथ पुलिस ने चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए शहर में किसी भी प्रकार की अनियमितता को रोकने के लिए कड़ी निगरानी रखी थी. इस कार्य की सराहना करते हुए प्रहार की नवनिर्वाचित नगराध्यक्ष मनीषा नांगलिया एवं सभी नगसेवकों ने थानेदार अशोक जाधव का सत्कार किया. इस समय पीएसआय विनोद इंगले, टाउन टीम के एएसआय प्रदीप धोंडे, एएसआय विनोद दाभने, हेड. कांस्टेबल आशिष राऊत, पीसी विशाल भोयर, पीसी सुहास पोटे, ट्रॅफिक पंकज वाट, पीसी अखिलेश थोरात और पुलिस स्टेशन के सभी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे.

Back to top button