अखबार की ब्रेकिंग, वॉटस्एप ग्रुप, फेसबुक व इंस्टा

बस ‘मंडल’ की ही तो धूम थी कल दिनभर

* युट्यूब पर 5 लाख लोगों ने देखा 12 घंटे का लाईव
* करीब 100 के आसपास ब्रेकिंग न्यूज दिनभर में हुई जारी
* फेसबुक और इंस्टा पर रहे कुल 38 लाख व्यूअर्स
अमरावती/दि.17 – कल महानगर पालिका के चुनाव की मतगणना वाले दिन नागरिकों में चुनावी नतीजों को लेकर जबरदस्त उत्सुकता थी. जिसे ध्यान में रखते हुए दैनिक ‘अमरावती मंडल’ और ‘मंडल न्यूज’ ने पूरा दिन अमरावतीवासियों के समक्ष मतगणना से संबंधित ब्यौरे प्रस्तुत करने का काम बडी तत्परता के साथ किया. जिसके तहत वॉटस्एप ग्रुप, फेसबुक व इंस्टाग्राम के जरिए मतगणना से संबंधित हर छोटी-बडी खबर, रुझान और चुनावी नतीजों को ब्रेकिंग न्यूज के तौर पर जारी किया. साथ ही साथ करीब युट्यूब पर लगभग 12 घंटे का लाईव्ह शो भी प्रसारित किया गया, जिसे लगभग 5 लाख लोगों द्वारा देखा गया. जिसके चलते कल अमरावती शहर सहित जिले में मनपा के चुनाव परिणामों को लेकर अमरावती मंडल की ही हर तरफ जबरदस्त धूम रही.
विशेष उल्लेखनीय है कि, कल दिनभर के दौरान दैनिक ‘अमरावती मंडल’ ने लगभग 100 के आसपास बे्रेकिंग खबर वॉटस्एप, फेसबुक व इंस्टाग्राम पर जारी किए. जिन्हें करीब 38 लाख लोगों द्वारा देखा गया, ऐसी ‘मेटा’ की ओर से रिपोर्ट दी गई है. ऐसे में कहा जा सकता है कि, पश्चिम विदर्भ क्षेत्र के मीडिया जगत में सिरमौर रहनेवाले ‘अमरावती मंडल’ ने अब सोशल मीडिया के जरिए ‘डिजिटल जर्नलिज्म’ में भी अपना एक मजबूत स्थान बना लिया है तथा इसमें भी अमरावती मंडल ने खुद को एक विश्वसनीय ब्रांड के तौर पर स्थापित किया है.

Back to top button