नाइट लैंडिंग बनेगी अमरावती एयर पोर्ट की नई संजीवनी
स्थानीय जनप्रतिनिधि द्बारा फालोअप की आवश्यकता

अमरावती/ दि. 2 -कितने ही वर्षो के बाद अमरावतीवासियों का सपना गत 16 अप्रैल को पहली हवाई यात्रा अमरावती हवाई अड्डे से उडान लेने के बाद पूरा हुआ. लगभग साढे तीन माह पूरे हो गये हैं. महाराष्ट्र हवाई अड्डे का विकास कंपनी की उपाध्यक्ष तथा प्रबंध निदेशक स्वाति पांडे ने नाइट लैडिंग के लिए आवश्यक प्रणाली आगामी सितंबर अंत तक कार्यान्वित होकर डीजीसीए की अनुमति के बाद अक्तूबर तक नाइट लैडिंग सुविधा हवाई अड्डे पर उपलब्ध होगी. ऐसी अपेक्षा उन्होंने व्यक्त की थी. अमरावती हवाई अड्डे पर हाल ही में वर्तमान स्थिति को देखकर नाइट लैंडिंग सुविधा ही अमरावती हवाई अड्डे से विमान सेवा को नई संजीवनी दे सकती है. इसके लिए स्थानीय सभी विधायक , सांसद सहित जनप्रतिनिधि के लगातार फालोअप की आवश्यकता है.
अमरावती हवाई अड्डे पर अलायन्स एयरलाइन की हवाई सेवा शुरू है. इस विमान कंपनी के पास 20 फ्लाइट है. उसमें केवल 5 फ्लाइट सेवा में शुरू हैै. इस कंपनी को उनकी सभी विमान सेवा में दर्ज करने के लिए 30 इंजन की आवश्यकता है. इसके लिए उन्होंने सरकार से निधि की मांग की है. किंतु अभी भी प्रतिसाद नही मिला . जिसके कारण उनका परिणाम इस विमान सेवा पर होता है.
अमरावती को अलायन्स एयरलाइन विमान की पहली फेरी मुंबई से दिव और वापस मुंबई में आती है. उसके बाद ही यही विमान मुंबई से अमरावती रवाना होता है. फ्लाइट संख्या कम होने के कारण उसका परिणाम अनेक बाद अलायन्स एयरलाइन्स ने तकनीकी कारण बताकर अमरावती की फेरियां रद्द की है.
दूसरी महत्वपूर्ण बात यानी नाइट लैडिंंग की सुविधा अमरावती हवाई अड्डे पर नहीं. जिससे सूर्यास्त होेते ही विमान उतरने की अनुमति न होने के कारण फिलहाल बारिश के दिनों में बदरीला वातावरण के कारण अनेक बार मुंबई से अमरावती विमान सेवा रद्द हुई है.
नाइट लैडिंग सुविधा संजीवनी- अमरावती हवाई अड्डे पर अक्तूबर तक नाइट लैडिंग की सुविधा शुरू होगी. ऐसी अपेक्षा उदघाटन अवसर पर महाराष्ट्र हवाई अड्डे विकास कंपनी के उपाध्यक्ष और व्यवस्थापकीय संचालक स्वाती पांडे ने व्यक्त की थी. इसके लिए केवल अब जिले के सभी विधायक सभी सांसदो नें दबाव डालकर शासन के पास बडे प्रयास करना आवश्यक है. नाइट लैडिंग की सुविधा अमरावती हवाई अड्डे पर उपलब्ध होने पर अलायन्स एयर लाइन्स के हवाई अड्डे को हॉल्ट करने के लिए मुंबई हवाई अड्डे पर जगह नहीं मिलती. वह जगह अमरावती हवाई अड्डे पर मिल सकती है. यदि अमरावती में विमान ठहरे तो दूसरे दिन अल सुबह ही वे मुुुंबई में रवाना होने पर सुबह का समय सभी यात्रियों के लिए लाभदायक रह सकता है और महत्वपूर्ण बात यानी नाइट लैडिंग की सुविधा होने पर दिव से देरी से आनेवाले विमान मुंबई से अमरावती जाने के लिए सूर्यास्त के बाद उडान ले सकता है. तीसरी महत्वपूर्ण बात यह है कि नाइट लैडिंग की सुविधा शुरू होने पर एयर इंडिया सहित अन्य विमान कंपनी भी अमरावती हवाई अड्डे पर से भविष्य में सूरत, अहमदाबाद सहित अन्यत्र विमान फेरियां शुरू करने का विचार शुरू कर सकते हैं. महाराष्ट्र हवाई अड्डे विकास कंपनी द्बारा उडान योजना अंतर्गत विकसित है. हवाई अड्डा केवल मूलभूत सुविधा नहीं तथा उद्योग,व्यवसाय और यात्रियों के लिए सुवर्ण अवसर रहेगा. संपूर्ण प्रदेश के लिए प्रगति के नये द्बार खुलने का दावा किया गया है.





