निलकमल होम्स का आज भव्य शुभारंभ
धायक संजय खोडके व सुलभा खोडके करेंगे उद्घाटन

अमरावती /दि.11 – फर्नीचर और होम डेकोरेशन की उच्चस्तरीय वस्तुओं से संबंधित चौधरी परिवार के नीलकमल होम्स का उद्घाटन शनिवार 11 अक्तूबर को विधायक संजय खोडके व विधायक सुलभा खोडके के हाथों किया जाएगा.
नीलकमल होम्स के उद्घाटक की पूर्व संध्या पर नीलकमल होम्स के संचालक संजय चौधरी व सुयश चौधरी ने बताया कि हमारे प्रतिष्ठान में वाजिबी कीमतों पर सोफा सेट, डाईनिंग सेट, बेड्स, वार्डरोब, होम डेकोरेशन की बेहतरीन वस्तुओं के साथ साथ उच्च गुणवत्ता वाले गद्दों का भी कलेक्शन रखा गया हैं.
उल्लेखनीय हैें कि चौधरी परिवार के नीलकमल होम्स का शनिवार 11 अक्तूबर को शाम 5 बजे उद्घाटन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में विधायक दंपति संजय खोडके व अमरावती निर्वाचन क्षेत्र की विधायक सुलभा खोडके बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगी. चौधरी चौक पर स्थित चौधरी कॉम्पलेक्स में सोहित सेल्स 13 में नीलकमल होम्स नामक प्रतिष्ठान में फर्नीचर और होम डेकोरेशन की वस्तुओं का दीपावली के मौके पर बेहतरीन कलेक्शन रखा गया है.
नीलकमल होम्स के संचालक संजय चौधरी ने बताया कि हमारे प्रतिष्ठान में दीपावली त्यौहार को देखते हुए बेड्स की विभिन्न वैरायटी उपलब्ध करवाई गई हैं. इसके साथ ही उच्च क्वालिटी के मेट्रेस (गद्दे) भी उपलब्ध करवाए गए हैं. उन्होंने कहा कि नीलकमल होम्स में बेहतरीन डाइनिंग टेबल सहित होम डेकोरेशन के कई प्रकार के प्रोडक्ट उपलब्ध करवाए गए हैं. त्यौहारों को देखते हुए एक यूनिक प्रकार के प्रोडेक्ट यहां काफी किफायती कीमतों में उपलब्ध हैं.
संचालकों का दावा है कि यहां पर उपलब्ध कराए गए फर्नीचर ग्राहकों को आराम पहुंचाने के साथ-साथ उनके जीवन का हिस्सा भी बन जाएंगे. उन्होंने बताया कि नीलकमल होम्स में, सिर्फ फर्नीचर ही नहीं बनाए जाते बल्कि समय की कसौटी पर खरे उतरनेवाले नई डिजाइन के फर्नीचर उपलब्ध करवाए गए हैं. इन फर्नीचर से आपको घर में एक अनूठा आनंद मिलेगा, जिसके आप हकदार हैें.
संजय चौधरी ने बताया कि मोल्डेड फर्नीचर और मटेरियल हैंडलिंग सिस्टम के भारत के अग्रणी निर्माता के रूप में, नीलकमल होम्स की प्रीमियम क्वालिटी के उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला यहां पर उपलब्ध करवाई गई हैं. इनमें शामिल है शानदार लिविंग रूम सेट और बेडरूम फर्नीचर से लेकर सॉफ्ट फर्नीचर और आधुनिक घरेलू सामान तक हर उस चीज को यहां उपलब्ध करवाया गया हैें जो आपके रहने की जगह को समृध्द बनाने के लिए सावधानी से डिजाइन और सटीकता से बनाया गया हैं.
चौधरी परिवार का कहना है कि जब आपका घर अच्छी तरह से बने फर्नीचर से भरा होता है तो आप न सिर्फ फर्क देखते हैं बल्कि उसे हर दिन महसूस भी करते हैं. तो नीलकमल होम्स में आईए और खूबसूरती से गढे गए सोच समझकर डिजाइन किए गए फर्नीचर की दुनिया का अनुभव करें जो आपके घर के हर कोने में खुशियां ले आएगा. नील कमल होम्स के संचालक चौधरी परिवार ने अमरावती के नागरिकों से नीलकमल होम्स में पधारकर फर्नीचर की अनोखी दुनिया का अनुभव करने की अपील की हैं.





