नीलेश राणे और रवीन्द्र चव्हाण में मनोमिलन
विधानमंडल परिसर में मिले गले

नागपुर/ दि. 8- बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष रवीन्द्र चव्हाण और शिवसेना शिंदे गट नेता नीलेश राणे के बीच मनोमिलन का दृश्य आज शीतसत्र के पहले दिन देखने मिला. जैसे ही उपरोक्त दोनों नेता विधानमंडल परिसर में आमने सामने आए. उन्होंने एकदूसरे को गले लगा लिया. जिससे अनेक की भौहे ं उंची हुई. किंतु यह संदेश भी गया कि चव्हाण तथा राणे के बीच कटुता खत्म हो गई है. कुछ दिनों पहले हुए नगर परिषद एवं पंचायत चुनाव दौरान राणे और बीजेपी अध्यक्ष के बीच जमकर झगडा हुआ था.
नीलेश राणे ने बीजेपी पर गंभीर आरोप किए थे. उन्होंने कोकण में बीजेपी के कार्यकर्ता के घर रेड डालकर वहां से पैसे बांटे जाने का आरोप किया था. यह भी कहा था कि रवीन्द्र चव्हाण के कारण बीजेपी और शिवसेना का गठजोड नहीं हो सका. इससे दोनों दलों के बीच दूरी बनी थी. आज विधानमंडल परिसर में दोनों नेताओं के आमने सामने आने उन्होंने कडवाहट दूर हो जाने का संदेश दिया.





