ग्रामीण में निलेश विश्वकर्मा का संपर्क अभियान तेज
चुनाव चिह्न को लेकर जनता में बढ रहा क्रेझ

चांदूर रेल्वे/दि.4– वंचित बहुजन आघाडी के प्रत्याशी डॉ. नीलेश विश्वकर्मा का तहसील के ग्रामीण क्षेत्र में संपर्क अभियान तेज हो गया है. आम मतदाता व नागरिकों में चुनाव चिह्न सिलेंडर का क्रेझ दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है. डॉ. नीलेश विश्वकर्मा का हर गांव में आत्मीय स्वागत हो रहा है. नारीशक्ति आगे आकर उन्हें आशिर्वाद प्रदान कर रही है. हाल ही में उन्होंने शिवणी, धानोरा, माली, राजुरा, बोरी गांव में संपर्क किया. सैकडों समर्थक व कार्यकर्ताओ के साथ डॉ. विश्वकर्मा अपनी भूमिका मतदाताओं के समक्ष रख रहे है. वंचित बहुजन आघाडी से उम्मीदवारी को लेकर मतदाता से विचार साझा कर रहे है. सालोंसाल प्रस्थापितों के खिलाफ लडाई क्यों, ग्रामीण क्षेत्र में विकास का अकाल, धामणगांव रेल्वे निर्वाचन क्षेत्र पिछडा क्यों, इन मुद्दों सहित मतदाताओ को समझा रहे है. उनके प्रभावी और ओजस्वी भाषणों से मतदाताओं को आश्वस्त किया जा रहा है. अभियान के दौरान धनोरा माली के किरण सालुंके, नंदू चोपड़े, विठोबा भगत, अंकुश ढोबले, भास्कर गाडलिंग, मानसिंह पवार, विशाल पवार, सुरेश साल्वे, मनोहर मेश्राम, छोटू खान, दिलीप निंभोरकर, मनोज मेश्राम, श्याम कलमकर, राजेश मानकर, सूरज पिंपलकर, अब्दुल परवेज, मोहन उके, सतिश लोहकरे, गजानन दरवाई, मंगेश कोरडे, सागर उमेकर, मंगेश भलावी, मोहन धानोरकर, सुनील गुजर, गजानन सालवे, भूषण रोहणकर आदि कार्यकर्ता कंधे से कंधा लगाकर डॉ. विश्वकर्मा के प्रचार में सहभागी हो रहे है.





