पांच जोन में 9 नामांकन पाए गए अवैध
जोन क्र. 4 में सर्वाधिक 4 नामांकन अवैध ठहराए गए

* जोन क्र. 6 में 2 नामांकन साबित हुए अवैध
* जोन क्र. 2, 3 व 5 में 1-1 नामांकन अपात्र
* मनपा प्रशासन ने सभी प्रत्याशियों को शाम 6 बजे तक अपना पक्ष रखने हेतु दिया समय
* अभी नामांकनों की अपात्रता व अवैध होने की मनपा की ओर से अधिकृत घोषणा होना बाकी
अमरावती/दि.31 – महानगरपालिका चुनाव प्रक्रिया के अंतर्गत नामांकन पत्रों की जांच के दौरान पांच अलग-अलग जोन में कुल 9 नामांकन अवैध पाए गए हैं. प्रारंभिक जांच में सबसे अधिक चार नामांकन जोन क्रमांक 4 में अपात्र ठहराए गए हैं, जबकि जोन क्र. 6 में 2 तथा जोन क्रमांक 2, 3 एवं 5 में एक-एक नामांकन नियमों के अनुरूप न होने के कारण अवैध पाया गया है.
मनपा सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जोन क्रमांक 3 से दाखिल संगम गुप्ता की पत्नी राखी गुप्ता का नामांकन पत्र आवश्यक दस्तावेजों एवं नियमों की पूर्ति न होने के चलते रद्द किया गया है. इसी तरह जोन क्रमांक 2 में निर्दलीय प्रत्याशी सचिन चरपे का नामांकन तथा जोन क्रमांक 5 में शिंदे गुट की शिवसेना के प्रत्याशी का नामांकन भी जांच के दौरान अवैध घोषित किया गया है. इसके अलावा जोन क्र. 6 में प्रभाग क्र. 14 ब-सीट की शिंदे गुट वाली शिवसेना प्रत्याशी कंचन उपाध्याय तथा प्रभाग क्र. 16 ब-सीट से प्रत्याशी रहनेवाली हारुण बी सैयद हनिफ का नामांकन भी पर्याप्त दस्तावेजों का अभाव रहने के चलते अपात्र घोषित किया गया है.
वहीं जोन क्रमांक 4 में कुल चार प्रत्याशियों के नामांकन अपात्र पाए गए हैं. इनमें सुनीता कोटकर, बाबा माडवकर, रहमत खान बिसमिल्ला खान एवं हबीब खान रहमत खान शामिल हैं. इन सभी नामांकन पत्रों में नियमों के उल्लंघन अथवा आवश्यक औपचारिकताओं की कमी पाई गई है.
मनपा प्रशासन ने निष्पक्षता एवं पारदर्शिता बनाए रखने के उद्देश्य से संबंधित सभी प्रत्याशियों को शाम 6 बजे तक अपना पक्ष प्रस्तुत करने का अवसर दिया है. निर्धारित समयावधि में प्रत्याशियों द्वारा दिए गए स्पष्टीकरण के आधार पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा. हालांकि, समाचार लिखे जाने तक नामांकन अपात्रता एवं अवैधता को लेकर मनपा प्रशासन की ओर से अधिकृत घोषणा जारी नहीं की गई है. अंतिम सूची के प्रकाशन के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि किन प्रत्याशियों के नामांकन अंतिम रूप से रद्द माने जाएंगे. मनपा चुनाव को लेकर पहले ही जबरदस्त राजनीतिक सरगर्मी देखी जा रही है और नामांकन जांच के दौरान सामने आए इन घटनाक्रमों से कई प्रभागों में समीकरण बदलने की संभावना जताई जा रही है.
भाजपा नेताओं को लताड़ने वाले संगम गुप्ता की पत्नी का नामांकन रद्द
– प्रभाग क्रमांक 12 स्वामी विवेकानंद-बेलपुरा से दायर किया था पर्चा, दस्तावेजों की कमी बनी कारण
सबसे उल्लेखनीय यह रहा कि, महानगरपालिका चुनाव के तहत नामांकन पत्रों की जांच के दौरान प्रभाग क्रमांक 12 स्वामी विवेकानंद-बेलपुरा से दायर किया गया राखी गुप्ता का नामांकन पत्र रद्द कर दिया गया है. मनपा प्रशासन द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में नामांकन के साथ पर्याप्त व आवश्यक दस्तावेज संलग्न न होने के कारण इसे अवैध ठहराया गया.
गौरतलब है कि नामांकन रद्द होने से कुछ ही घंटे पहले संगम गुप्ता ने पार्टी की टिकट न मिलने पर तीखी नाराजगी जताई थी. सोमवार सुबह उन्होंने भाजपा कार्यालय परिसर में जमकर हंगामा किया और पार्टी के कुछ प्रमुख नेताओं को घेरकर जवाब-तलब किया. इस दौरान उनका आक्रामक रवैया चर्चा का विषय बना रहा.
मनपा प्रशासन का कहना है कि नामांकन जांच पूरी तरह नियमों व तय प्रक्रिया के तहत की जा रही है और किसी भी प्रत्याशी के साथ भेदभाव नहीं किया गया है. राखी गुप्ता के नामांकन में आवश्यक दस्तावेजों की कमी पाए जाने के चलते इसे रद्द करने का निर्णय लिया गया. राजनीतिक गलियारों में यह घटनाक्रम इसलिए भी चर्चा में है, क्योंकि टिकट वितरण को लेकर पहले से ही भाजपा में अंदरूनी असंतोष की बातें सामने आ रही थीं. संगम गुप्ता का सार्वजनिक विरोध और उसके तुरंत बाद उनकी पत्नी का नामांकन रद्द होना, स्थानीय राजनीति में कई तरह के कयासों को जन्म दे रहा है.





