नितेश मेश्राम मृत्यु प्रकरण
आरोपी पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों पर करें एट्रासिटी के मामले दर्ज

* पत्रकार परिषद में मृतक की मां ने की मांग
अमरावती /दि.11 – चांदुर रेलवे के नितेश मेश्राम के मृत्यु प्रकरण में जिला सत्र न्यायालय के आदेश पर आठ पुलिस कर्मचारी और चार अधिकारियों पर हत्या के तहत मामला दर्ज होने के बाद अब उन पर एट्रासिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करने की मांग मृतक की मां वंदना अशोक मेश्राम ने आज यहां आयोजित पत्रखार परिषद में की है.
पत्रकार परिषद में वंदना मेश्राम ने कहा कि अप्रैल माह में निकली डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर जयंती निमित्त रैली में मृतक नितेश मेश्राम और तत्कालीन पुलिस कर्मचारी के बीच हुए मौखिक विवाद में सरकारी काम में बाधा निर्माण करने का मामला दर्ज किया गया था. इस प्रकरण में न्यायालय में समन्स मिलने के बाद पेश न होने के कारण उसके 10 जून 2024 की मध्यरात्रि को घर से कब्जे में लिया गया था.लेकिन दो दिन बाद उसकी पुलिस कस्टडी में मृत्यु हो गई. पुलिस का कहना था कि नितेश की गाडी से पैर फिसलकर गिरने से मृत्यु हुई. लेकिन मृतक के परिजनो ने नितेश के साथ कुछ अनहोनी होने का संदेह जताते हुए इस प्रकरण की गहन जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की थी. न्याय मिलने के लिए आंदोलन भी किए गए. बाद में अनुसूचित जाति आयोग के प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मपाल मेश्राम ने पुलिस विभाग, समाज कल्याण विभाग और अन्य अधिकारियों के साथ मृतक के परिवार से मुलाकात कर बयान दर्ज किए. पश्चात जिला सत्र न्यायालय के निर्देश पर पुलिस ने आठ पुलिस कर्मचारी और चार अधिकारियों पर हत्या का मामला दर्ज किया. वंदना मेश्राम ने अब इश प्रकरण में आरोपियों पर एट्रासिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करने की मांग की है. पत्रकार परिषद में वंदना मेश्राम, अतुल शेंडे, किसन मेश्राम, राजु सालवे समेत अनेक लोग उपस्थित थे.





