नामांकन में नहीं मां के नाम का कॉलम
चुनाव आयोग भूला, उम्मीदवार संभ्रम में

अकोट (जिला अकोला)/ दि. 10- प्रदेश में नगर परिषद और नगर पंचायत चुनाव की प्रक्रिया आज नामांकन के प्रारंभ के साथ हो गई है. किंतु पता चला है कि नामांकन में उम्मीदवार की मां के नाम हेतु कॉलम नहीं रखा गया है. माना जा रहा है कि चुनाव आयोग के ध्यान से यह बात निकल गई. किंतु इससे उम्मीदवार संभ्रम में आ गये हैं. दूसरी ओर इसे नारी जगत का अपमान भी माना जा रहा है. कई लोगों ने अचरज व्यक्त किया है तथापि आयोग की ओर से इस पर भूमिका स्पष्ट करने की मांग की जा रही है.
महिलाओं को सम्मान और पहचान दिलाने के उद्देश्य से शासन ने शासकीय कागजात मेें मां का नाम पहले तथा पिता का नाम उपरांत दर्ज करने का नीतिगत निर्णय ले रखा हैं. शासन के विभिन्न विभागों और मंत्रियों द्बारा इसका अवलंब किया गया है. अधिकारियों ने अपने कक्ष की नेमप्लेट पर और सभी शासकीय दस्तावेजों में मां का नाम प्रमुखता से लिखवाया है. नगर परिषद और पंचायत चुनाव नामांकन पत्र में उम्मीदवार का नाम पश्चात के कॉलम में पिता या पति का नाम दर्ज करने का प्रावधान किया गया है. यहां उल्लेखनीय है कि आधे से अधिक स्थान महिलाओं के लिए आरक्षित किए गये हैं. अनेक नगरों में नगराध्यक्ष पद भी महिलाओं के लिए रिजर्व हैं.





