समृध्दि महामार्ग के बारे में सूचना नहीं

मुंबई/ दि.2- नागपुर से मुंबई समृध्दि महामार्ग जालना-नांदेड को जोडा जाएगा. यह मार्ग रद्द करने के बारे में हमें कोई सूचना नहीं है, ऐसी जानकारी एमएसआरडीसी के व्यवस्थापकिय संचालक राधेश्याम मोपलवार ने दी है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की सरकार ने समृध्दि महामार्ग को जोडने वाला जालना-नांदेड महामार्ग रद्द करने की खबर शुक्रवार दिनभर शुरु थी. इस बारे में सीधे मोपलवार से पूछा गया. उन्होंने हमें इस बारे में कोई सूचना नहीं दी गई, ऐसा स्पष्ट किया.

Back to top button