कोई भी चुनाव लडें, वोटर पर दबाव नहीं होना

सीपी राकेश ओला का स्पष्ट कहना

* गुंडागर्दी कतई बर्दाश्त नहीं
अमरावती/ दि. 18- नये पुलिस आयुक्त राकेश ओला ने बहुत ही साफ कह दिया कि उन्हें शहर में गुंडागर्दी कतई बर्दाश्त नहीं है. उसी प्रकार गैर कानूनी धंधे भी वे बर्दाश्त नहीं करते. गैर कानूनी धंधों से ही अपराधियों को प्रश्रय मिलता है. इसलिए कोई भी प्रकार की गुंडागर्दी आइंदा शहर में नहीं चलेगी. अपने कार्यालय में सीपी ओला आज दोपहर स्थानीय मीडिया से पहली बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कुछ मुद्दों पर बातचीत कर आगामी महापालिका चुनाव संबंधी पुलिस की तैयारी के विषय में भी वार्ता की.
कल सभी निरीक्षकों की बैठक
सीपी राकेश ओला ने बताया कि महापालिका चुनाव के विषय में खाकी की तैयारी बराबर चल रही है. उसी प्रकार उन्होंने सभी थानेदारों, निरीक्षकों की इस बाबत महत्वपूर्ण मीटिंग कल शुक्रवार 19 दिसंबर को आहूत की है. उन्होंने बताया कि वे निरीक्षकों से चुनाव को देखते हुए शहर ेमें की गई प्रतिबंधात्मक कार्रवाई, प्रस्ताव आर्मएक्ट, टीमों के गठन, चुनाव में लगनेवाले स्टाफ, विविध एरिया और नामचीन पर पिछली बार हुए चुनाव दौरान अपराधों की संपूर्ण जानकारी लेकर आगे के निर्देश देंगे. सीपी ने बारंबार दोहराया कि गुंडागर्दी कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उसी प्रकार अवैध धंधों पर भी अंकुश लगाया जायेगा.
सुपारी मर्डर की जानकारी तलब
प्रश्नों के उत्तर में नये पुलिस आयुक्त राकेश ओला ने बताया कि शहरी क्षेत्र में हुए सुपारी मर्डर वाकई गंभीर बात हैं. अतुल पुरी, लेडी कान्स्टेंबल आशा तायडे, मिलिंद लाड और एएसआई अब्दुल कलाम के कत्ल संबंधी जानकारी वे लेंगे. इस बारे में पूरी छानबीन और आरोप पत्र की स्थिति का स्वयं अवलोकन करेंगे. उन्होंने कहा कि अमरावती जैसे छोटे शहर में तीन चार सुपारी मर्डर होना अपने आप में गंभीर बात हैं.
चुनाव लडो, किंतु
पुलिस आयुक्त राकेश ओला अपने कठोर अनुशाासन और तत्पर कार्रवाई एवं जांच पडताल के लिए पूरे राज्य में फेमस है. ठीक चुनाव से पहले उनका अमरावती में स्थानांतरण महत्वपूर्ण माना जा रहा है. उन्होंने जोर देकर कहा कि कोई भी चुनाव लडे, इसकी सभी को लोकशाही में संधी है. किंतु वोटर्स पर किसी भी प्रकार का दबाव नहीं होना चाहिए. वोटर्स को फ्री और फेयर वातावरण देना पुलिस की जिम्मेदारी है. पुलिस उसे तत्परता से निभायेगी. सीपी ओला ने बताया कि वे पिछले चुनाव दौरान हुई आपराधिक घटनाओं का ब्यौरा लेकर कार्रवाई करेंगे. मनपा चुनाव दौरान हर समय खाकी मुस्तैद और तत्पर रहने का दावा पुलिस आयुक्त राकेश ओला ने किया.

Back to top button