नामांकन के साथ वेबसाईट पर दस्तावेज अपलोड करने की जरूरत नहीं
निर्वाचन आयोग ने दिया स्पष्टिकरण, शनिवार को ही स्विकारे जाएंगे आवेदन, सेट जमा करना जरूरी

मुंबई./दि.14 – नगर परिषद व नगर पंचायत के चुनाव हेतु निर्वाचन आयोग की वेबसाईट पर प्रत्याशियों को केवल नामांकन आवेदन व शपथपत्र में अपनी जानकारी भरना आवश्यक हैं और इसके साथ किसी तरह का दस्तावेज प्रस्तुत यानी अपलोड करने की जरूत नहीं है, ऐसा राज्य निर्वाचन आयोग द्बारा गत रोज स्पष्ट किया गया है.
नामांकन भी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया बेहद क्लिष्ट रहने के चलते ऑफलाइन आवेदन भरने की सुविधा उपलब्ध कराई जाए, ऐसी मांग कांग्रेस द्बारा उठाई गई थी. जिसे लेकर निर्वाचन आयोग द्बारा स्पष्ट किया गया कि वेबसाईट पर पूरी जानकारी भरने के उपरांत उम्मीदवारी आवेदन व शपथपत्र की प्रिटआउट लेने के बाद उस पर हस्ताक्षर करते हुए आवश्यक दस्तावेजों के साथ इस पूरे सेट को संबंधित निर्वाचन निर्णय अधिकारी के पास तय अवधि के भीतर जमा करना आवश्यक हैं.
बता दें कि राज्य की 246 नगर परिषदों व 42 नगर पंचायतों के नगराध्यक्ष व सदस्य पदों के चुनाव हेतु नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं. जिसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने एक वेबसाईट विकसित की हैं. जिस पर इच्छुक प्रत्याशियों द्बारा अपना पंजीयन करते हुए नगर परिषद व नगर पंचायत के चुनाव हेतु नामांकन पत्र व शपथ पत्र में अपनी जानकारी भरना आवश्यक हैं.
परिपूर्ण जानकारी भरने के उपरांत वेबसाईट से नामांकन पत्र व शपथपत्र का प्रिंटआउट निकालने के उपरांत उस पर संबंधित प्रत्याशी सहित सूचक द्बारा हस्ताक्षर करना जरूरी हैं. जिसके बाद उस मुल प्रिंटआउट सहित अन्य आवश्यक दस्तावेजों, जैसे नगर परिषद व नगर पंचायत के ‘नो-ड्यू’ प्रमाणपत्र, शौचायलय प्रयोग के प्रमाणपत्र अथवा स्वयं घोषणापत्र, चुनाव हेतु खोले गए बैंक खाते के ब्यौरे, आरक्षित संवर्ग की सीट रहने पर प्रत्याशी का जाती प्रमाणपत्र व पार्टी प्रत्याशी रहने पर ‘जोड पत्र-1’ अथवा ‘जोड पत्र-2’ आदि सहित संपूर्ण सेट तय मुदत के भीतर संबंधित निर्वाचन निर्णय अधिकारी के पास प्रस्तुत करना अनिवार्य होता है.
इच्छूक उम्मीदवारों के लिए पंजीयन हेतु उपलब्ध कराई गई वेबसाइट 17 नवंबर को दोपहर 2 बजे तक लगातार काम करेगी और उस समय तक इस वेबसाइट पर 24 घंटे में से किसी भी वक्त इच्छूक प्रत्याशियों द्बारा अपना पंजीयन किया जा सकता हैं. पंजीयन करते समय तैयार किए गए लॉगइन आईडी व पासवर्ड को अपने पास संभालकर रखना होता है. क्योंकि नामांकन पत्र व शपथ पत्र में जानकारी भरने हेतु यह आवश्यक होता है.
हस्ताक्षर किए गए प्रिंटआउट सहित आवश्यक दस्तावेजों का सेट संबंधित निर्वाचन निर्णय अधिकारी के समक्ष तय मुदद के भीतर यानी 17 नवंबर को दोपहर 3 बजे तक प्रस्तुत करना आवश्यक है. सभी दस्तावेजों के साथ नामांकन आवेदन कल शनिवार को अवकाशवाले दिन भी स्विकार किए जाए, ऐसे निर्देश सभी निर्वाचन निर्णय अधिकारियोें के निर्वाचन आयोग द्बारा दिए गए है. परंतु रविवार 16 नवंबर को नामांकन आवेदन स्विकार नहीं किए जाएंगे. साथ ही इच्छूक उम्मीदवारों को आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराने के निर्देश भी सभी नगर परिषदों व नगर पंचायतो को दिए जाने की जानकारी राज्य निर्वाचन आयोग द्बारा स्पष्ट की गई हैं.





