कांग्रेस के प्रभाग 12 के उम्मीदवारों के नामांकन

मैथिली पाटिल, वर्षा महल्ले, राजेश शिरभाते, सुनील रामटेके पंजे के उम्मीदवार

अमरावती/ दि. 30- 15 जनवरी को होने जा रहे महापालिका प्रभाग 12 स्वामी विवेकानंद कॉलनी- बेलपुरा प्रभाग से कांग्रेस के चारों उम्मीदवारों ने आज जोरदार अंदाज में उम्मीदवारी आवेदन दाखिल किए. प्रत्याशियों में गट अ से सुनील प्रभु रामटेके, गट ब से मैथिली मनीष पाटिल, गट क से वर्षा रवीन्द्र महल्ले और ड ओपन सीट से राजेंद्र बाबाराव शिरभाते ने पर्चा दाखिल किया.
इस समय सैकडों समर्थक चारों ही प्रत्याशियों के साथ रहे. वाह रे पंजा आया पंचा का नारा बुलंद किया गया. चारों की एक साथ उम्मीदवारी दायर करने का इस चुनाव का यह रेयर दृश्य रहा. उल्लेखनीय है कि आज ही उम्मीदवारी दाखिल करने का अंतिम दिन रहने से चुनाव अधिकारी कार्यालय पर पंजे के उम्मीदवारों ने एक साथ पहुंचने से सभी का आकर्षण का केन्द्र बना.

Back to top button