दर्यापुर में एक भी पेड नहीं कटेगा

सुप्रीम कोर्ट ने लागाई रोक

*प्रकृति प्रेमीयों ने किया आनंद व्यक्त
दर्यापुर /दि.20– जल वृक्ष आंदोलन के संस्थापक विजय विल्हेकर और सभी जल वृक्ष प्रेमी पिछले 8 वर्षो से बसस्थानक से शिवाजी नगर रोड पर ब्रिटीशकालीन पेडो को बचाने का प्रयास कर रहे है. जल वृक्ष आंदोलन में इस के लिए कडा संर्घष भी किया है. प्रकृति के लिए यह लडाई अभिनव सत्ताग्रह के माध्यम से लडी गई जिसमें 80-90 वर्ष के नागरिकों से लेकर युवाओं तक सभी मांग कर रहे है कि इन पेडो को न काटा जाए.
सडक बनाने की किसी ने कोई मांग नहीं की है. तत्कालीन नप प्रशासक नंदू परालकर ने बिना किसी कारण के 8 पुराने पेडों को अवैध रूप से काट दिया इसके विरोध में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कि गई थी जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने एक भी पेड नहीं काटने का निर्णय दिया इस निर्णय का जल वृक्ष प्रेमी चातक के समान इंतजार कर रहे थे. विजय विल्हेकर ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में जल वृक्ष प्रेमीयों की ओर से दिल्ली के प्रसिध्द अधिवक्ता एंड अमोल एन सूर्यवंशी व एड राहुल शिंदे ने जबरदस्त पैरवी की थी. जिसके आधारपर सुप्रीम कोर्ट ने एक भी पेड न काटे जाने का आदेश दिया है.
विजय विल्हेकर ने बताया दर्यापुर संत गाडगे बाबा,डॉ. पंजाबराव देशमुख की भूमि है. संत गांडगे बाबा ने यहां कई बार पेड के निचे रास्ता साफ किया होगा. डॉ. पंजाबराव देशमुख ने देश के स्वतंत्रता आंदोलन में कई बैठके इन पेडोें की छाया में कि होगी ऐसा इन पेडों का इतिहास है. उन्होंने कहा की यहां के लोगों को यहां की धरती के कानूनी विद्बान सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिश भूषण गवई पर गर्व है. संभव है की इन पेडो की छाया में कभी न्यायाधिश भूषण गवई भी दादासाहेब गवई और कमलताई गवई की उंगली पकडकर चले होंगे.
सर्वोच्च न्यायालय के इस निर्णय पर दर्यापुर के नागरिको ने आनंद व्यक्त किया है. प्रकृृति के लिए लडी गई इस लडाई में बंडू शर्मा, एंड विद्यासागर वानखडे, विजय लाजूरकर,अनिरूध्द वानखडे दर्शन दीपक गवई, मालिनी पाटिल, वर्षा अग्रवाल, संगीता पुंडे, एड सुजाता वानखडे, सिंधु विल्हेकर, जयश्री चव्हान, सुनीता मांडवे, मनोज रेखे, मनोज तायडे, अनिल गवई, शेखर रेखे, नरेश मोहता, डॉ. कांबले, यश कांबले, मानिकराव मानकर, गणेश लाजूरकर, गजानन देशमुख, गजानन देवके, शरद रोहनकर, रमेश भले, सदानंद तिडके, सुभाष कीटे, एड मुकुंद नलकांडे, सहित अनेक प्रकृति प्रेमीयो ने सहयोग दिया.

Back to top button