जावेद शेख को आयकर विभाग की नोटिस
सालारगंज के परिवार से मिली है करोडों की जमीन

छत्रपति संभाजी नगर/दि.22 – राज्य सरकार में मंत्री रहनेवाले संदीपान भुमरे के ड्राईवर जावेद शेख को छत्रपति संभाजी नगर शहर में करोडों रुपयों की जमीन सालारगंज परिवार द्वारा हिब्बानामा के तौर पर दी गई है. इस जमीन के बारे में जांच-पडताल के लिए आयकर विभाग ने नोटिस जारी कर जावेद शेख को विगत 8 जुलाई को पूछताछ हेतु बुलाया था. परंतु जावेद शेख ने आयकर विभाग के सामने हाजिरी ही नहीं लगाई, ऐसी जानकारी सामने आई है. साथ ही पता चला है कि, जावेद शेख ने आयकर विभाग के सामने हाजिर होने हेतु अतिरिक्त समय मांगा है. इस पूरे मामले में करोडों रुपयों की जमीन के व्यवहार व आयकर विभाग की जांच को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. जिसकी ओर सभी की निगाहें लगी हुई है.





