अमरावती के 226 लोगों को नोटिस
एमआयडीसी में जगह ली किेंतु स्थापित नहीं किया उद्योग

अमरावती/ दि. 24 – महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम एमआयडीसी द्बारा उद्योग लगाने जमीन ली गई. किंतु कोई उद्यम अब तक स्थापित नहीं किया. जिससे संभाग के 350 लोगों को नोटिस दी गई है. जिसमें अमरावती जिले के 226 लोग शामिल है. नोटिस दिए जाने की पुष्टि प्रादेशिक अधिकारी राम लंके ने दी.
उन्होंने बताया कि जिले के एमआयडीसी क्षेत्र में 1141 उद्योगों के लिए जमीन दी गई. 715 उद्योग शुरू हो गये है. 200 प्लॉट का उपयोग नहीं किया गया. 226 लोगों को उद्योग अब तक शुरू नहीं कर पाने के कारण नोटिस दी गई है. बगल के यवतमाल जिले में भी एमआयडीसी ने 547 प्लॉट उद्योगों के लिए दिए थे. उनमें 149 उद्योग बंद हो गये है. ऐसे में एमआयडीसी द्बारा नोटिस दिए जाने की जानकारी है.
उद्योग विकास निगम उद्योगों का विकास करने और लोगों को रोजगार देने के लिए जमीन उपलब्ध कराता है. अभी भी काफी लोगों ने जमीन ली. किंतु बरस बीत गये और उनके उद्यम शुरू नहीं हो पाए है.
इस बीच एमआयडीसी विदर्भ के सहायक मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजीत कुंभारे, जिलाधीश आशीष येरेकर और एमआयडीसी प्रादेशिक अधिकारी राम लंके ने उद्योग शुरू करने के लिए प्लॉट लेनेवाले लोगों से अनुरोध किया है कि वे प्रस्तावित या अन्य उद्योग शुरू करें. अन्यथा जमीन लौटा दे. ताकि जमीन दूसरे उद्योजकों को दी जा सके.
पिछले दिनों एक उद्यम मीट में मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने भी उद्योग शुरू न कर पाने वाले लोगों से एमआयडीसी की जमीन वापस लेने के संकेत दिए थे. अब जिलास्तर पर नोटिस जारी हुई है. देखना होगा कि यवतमाल और अमरावती में कितने उद्यमी जमीन लौटाते है या उन पर कोई उपक्रम शुरू करते हैं.





